BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / कोरोना जांच के मामले में नवापुर ग्राम सभा ने रचा इतिहास,उमड़ी भीड़, 91लोगों का लिया गया सैम्पल,फिर दोबारा लगेगा जांच शिविर कैम्प,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर ने जागरूकता के लिए ग्रामीणों का किया तारीफ

कोरोना जांच के मामले में नवापुर ग्राम सभा ने रचा इतिहास,उमड़ी भीड़, 91लोगों का लिया गया सैम्पल,फिर दोबारा लगेगा जांच शिविर कैम्प,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर ने जागरूकता के लिए ग्रामीणों का किया तारीफ

 

सतगुरु धाम। जौनपुर। रामनगर  विकास खण्ड के नवापुर ग्राम सभा के लोगों ने कोरोना जांच के मामले में इतिहास रच दिया।जांच के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।लगभग 250 सौ के आस,पास लोग जांच कराने पहुंचे थें। लेकिन 91लोगों का सैम्पल लिया जा सका।अन्य लोगों के जांच के लिए फिर दोबारा कैम्प लगाये जाने की स्वास्थ्य विभाग ने बात कहीं।रविवार 9अगस्त 2020 को ग्राम पंचायत नवापुर के प्राइमरी पाठशाला गोसाईंपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर द्वारा कैम्प लगाया गया। जिसमें 91 ग्रामीणों का कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैम्पल लिया गया।बताया गया कि गांव के लोगों की जागरूकता पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर  डा.आलोक सिंह ग्राम प्रधान सुनीता सिंह की प्रंशसा किये और कहे कि यहां ग्रामीण बेहद जागरूक है। दरअसल कोरोना संक्रमण की जब शुरुआत हुई तभी से इस ग्राम पंचायत की प्रधान लोगों को जागरुक करने में जुटी रही। लोगों में  मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया। जागरूकता के बाबत महिला प्रधान  घर,घर जाके कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव के लोगों को जागरुक किया और पंपलेट वितरित की।गांव की स्वच्छता पर विशेष जोर रहा है।समूचे गांव को सैनिटाइजरिग कराया गया। ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव कराया गया।जागरूक किया गया तो जागरूकता बढ़ी।कोरोना काल में देखा जा रहा है गावों में लोग कोरोना की जांच कराने से कतराते है कुछ ही लोग है जांच करवाते है जो जागरूक है।ऐसे में देखा जाय रामनगर ब्लाक के नवापुर ग्राम सभा में कोरोना महामारी को लेकर जो जागरूकता है ऐसी ही जागरूकता अन्य ग्राम सभा के लोगों में होना चाहिए।ताकि कोरोना को हराया जा सके।जांच के समय अजय सिंह पप्पू समाजसेवी, संजीव जी, संजय सिंह,शशि सिंह,चन्द्र कान्त पाण्डेय सफाईकर्मी, संजू विश्वकर्मा,पुष्पा यादव,एनएम हौसिला मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About jaizindaram