BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर होगा झंडा रोहण, गावों में संचारी उन्मूलन और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए चलेगा अभियान,बैठक में प्रधानो को किया गया जागरूक

महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर होगा झंडा रोहण, गावों में संचारी उन्मूलन और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए चलेगा अभियान,बैठक में प्रधानो को किया गया जागरूक

जौनपुर। संचारी रोग उन्मूलन एवं प्लास्टिक कचरा मुक्ति के बाबत सोमवार की दोपहर में जिले के रामनगर विकास खण्ड के सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश में एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें प्रधानो को जागरूक किया गया।एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोग उन्मूलन और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए एक अक्टूबर से 31अक्तूबर तक अभियान चलाया जायेगा। संचारी रोग के रोकथाम के लिए गावों में जलजमाव एवं गीला कचरा पर जला हुआ मोबिल डाला जायेगा।जिससे मच्छरों के लारवा को बढ़ने से रोका जायेगा।संचारी रोग उन्मूलन में यह कारगर कदम साबित होगा। साथ ही गावों में इधर,उधर फेंक गयें प्लास्टिक को एकत्रित करके जिलामुख्यालय भेजा जायेगा।जो सड़क बनाने के काम आयेगा।उन्होंने कहा कि धरती में प्लास्टिक न होने से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और पशुओं के खाने पर रोकथाम होगा।कहां कि   गैर जिम्मेदार व्यक्ति जो कि सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक कचरा करते है उनके व्यवहार में परिवर्तन के लिए प्रधानो एवं सदस्यों द्वारा गावों में स्वच्छता के लिए झाडू लगाया जायेगा।कहां कि पंचायत, स्वास्थ्य,पशुपालन,कृषि विभाग से सामान्जस बनाकर संचारी उन्मूलन अभियान को सफल बनाया जायेगा।कहां कि 2अक्टूबर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर झंडा रोहण के साथ प्रभात फेरी निकलेगी। सरकार की मन्शा तो अच्छी है अमल कितना होगा यह तो समय पर पता चलेगा। जेडी सिंह

About jaizindaram