BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / कोरोना मानव जीवन में सुधार का बहुत बड़ा कारण,भारत नारायण की धरती,आगे भविष्य रहेगा उज्जवल

कोरोना मानव जीवन में सुधार का बहुत बड़ा कारण,भारत नारायण की धरती,आगे भविष्य रहेगा उज्जवल

जौनपुर। जिले के तरती गांव में जगद्गुरु रवीश्वाचार्य महाराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धरती पर पाप चरम पर है। जिसकी कोई सीमा नहीं है,कोरोना महामारी पर बोले कि जल्द खत्म होगा। कहां कि कोरोना सुधार का बहुत बड़ा कारण बन रहा है। भारत भूमि पावन है,पवित्र है,जहां नारायण स्वयं समय, समय पर अवतार लेते है और जगत के लोगों को संयमित, नियमित, मर्यादित,जनकल्याणकारी,परोपकारी जीवन जीने के लिए प्रेरित करते है। आखिर प्रकृति रुठती क्यों है के सवाल पर उन्होंने कहां कि जब,जब धरती पर अनीति, अत्याचार,पापाचार,असत्य का बोलबाला बढ़ता है मनुष्य अंहकार के चलते परमपिता परमेश्वर को भूलने की गलती करता है,तब,तब प्रभु मनुष्य को खुद के होने का अहसास कराते है और सत्य मार्ग पर चलने के लिए मानव समाज को प्रेरित करतें है। कहां पहले हवन,पूजा, पाठ की बहुलता थी,वातावरण शुद्ध था, लोगों के भाव निर्मल थे। ईश्वर के प्रति लोग समर्पित रहते थे। आज भी भक्ति है भगवान में आस्था है लेकिन स्वार्थ कुछ ज्यादा ही है,जिस वजह से मनुष्य के जीवन में मुश्किलें आती रहती है। कहां कि वर्तमान समय में ईश्वर भक्ति सरल है। न पूजा करना है न पाठ करना है सिर्फ भगवान का नाम लेना है,लोग कहते है समय नहीं है,पैसा के पीछे भाग रहे है लेकिन ईश्वर को याद करने का लोगों के पास समय नहीं है।सोच बदलिये,प्रभु से जुड़िये,भावना को पवित्र रखिए,हर  हृदय में प्रभु विराजमान है,जिसे जानने के लिए गुरमुख होना जरूरी है। पहले 12वर्ष की उम्र मे ही गुरमुख होने की परम्परा रही है।अब भी है लेकिन लेट लतीफी है,तरती गांव के पंडित वृजेश मिश्र पप्पू सपरिवार पूज्य महाराज जी से गुरु मंत्र लेकर नये जीवन की शुरुआत की है। जेडी सिंह

About jaizindaram