पत्रकारिता के सत्य मापदण्डों को अपनाकर ही समाज में सकारात्मक सोच किया जा सकता है विकसित
जौनपुर। 5 अक्टूबर। जौनपुर पत्रकार संघ के 19 वे स्थापना दिवस पर वक्ताओं ने पत्रकारिता को मूल्यांकित किया और सत्य मापदण्डों पर चलने की नेक सलाह दी। पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकारों को इन विचारों को आत्म सात करते हुए पत्रकारिता के सही मूल्यों को जनता के बीच लाना चाहिए। जिसमें सकारात्मक संदेश का भरपूर जायका रहना चाहिए।वर्तमान समय में पत्रकारिता की दशा और दिशा सत्य से परे होता जा रहा है,महिमा मंडन का प्रचलन बढ़ा है। पत्रकारिता में निष्पक्षता की कमी आयी है। खबर परोसने के तरीके बदल गये है। अन्याय चरम पर है। न्याय रो रहा है। बड़े अखबारों का अपना अलग रुतबा है।छोटे, मझोले अखबार पत्रकारिता का अलख लगाते हुए आत्मन, मनन, चिन्तन के बोध को आइस्ता,आइस्ता जनमानस में विदित कर रहे है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दमदारी है तो सोशल मीडिया की व्यापकता है। सामाजिक कुरीतियां खत्म हो जाय,मानवतावादी सोच के तहत आपसी भाईचारा को बल मिले,राजनैतिक आराजकता,भ्रष्टाचार जैसी जटिल समस्या का समाधान निकल जाय तो पत्रकारिता की सार्थकता मानी जायेगी। शहर के रिवर व्यू होटल के सभागार में जौनपुर पत्रकार संघ के,19वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने क्या कहां ध्यान से पढिये।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहां कि
देवर्षि नारद धरती के पहले पत्रकार थे। जिन्होंने ब्रह्मांड की खबरों का आदान-प्रदान कर सूचना माध्यम की स्थापना की थी। पत्रकारों को स्वतंत्रता मिलने की पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठनों का दायित्व है कि वह समस्याओं को समझकर उसके समाधान के लिए सकारात्मक लेखनी का प्रयोग करें।
अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के लेखनी की शुद्धता कहीं ना कहीं प्रभावित हो रही है।
ग्रामीण स्तर के पत्रकारों की निष्पक्ष खबरों को बड़े मीडिया हाउस में दबाया जाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को तमाम सुविधाओं के को दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा। सरकार को मीडिया हाउस पर नियंत्रण करने की कोशिश को बंद करना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि खबरों में आज के दौर में आधुनिक संचार तकनीक ने ग्रामीण से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता की दूरी को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि पत्रकारों को लेखन कौशल की समृद्धि के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जौनपुर के पत्रकारों के सहयोगात्मक भावना की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे प्रशासनिक कार्यकाल में यहां के पत्रकारों का हमेशा से सकारात्मक रवैया रहा है।
उन्होंने कहा कि समस्यात्मक खबरों को स्थान दिया जाना चाहिए,ताकि उनके समाधान की प्रशासनिक पहल में तेजी आ सके।
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जनपद के पत्रकारों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि कई उपलब्धियां यहां के पत्रकारों के सहयोग से भी जौनपुर के पुलिस को मिली है। मैं इसके लिए सादर आभारी हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति डॉ कीर्ति सिंह ने किया।
इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों का स्वागत संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ने किया। आभार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना पत्रकार ऋषिकेश त्रिपाठी एवं स्वागत गीत पत्रकार लल्लन उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत राजेंद्र सिंह, लोलारक दुबे, अखिलेश तिवारी अकेला, मनोज वत्स, रामदयाल द्विवेदी, ऋषि सिंह, भारतेंदु मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, आदि ने स्मृति चिन्ह शाल देकर किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, डॉक्टर मनोज मिश्र, इंसान श्रीवास्तव, विरेंद्र सिंह एडवोकेट, धनंजय सिंह चेयरमैन डीसीएफ, अनिल सिंह, विजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, रत्नाकर सिंह, शशी सिंह आदि लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मड़ियाहूं के राधाकृष्ण शर्मा, अनिल सिंह बदलापुर, अर्जुन शर्मा मछलीशहर, आर पी सिंह, अनिल पांडेय केराकत तहसील, अमित सिंह केतन विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने भी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पत्रकारों के लिए एसपी नगर नोडल अधिकारी
जौनपुर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने आज जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस समारोह में कहा कि जनपद के पत्रकारों के किसी भी समस्या का सीधे समाधान करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव तक कोई भी पत्रकार अपनी किसी भी समस्या को सीधे अपर पुलिस अधीक्षक नगर से बता कर उसका समाधान करने का अनुरोध कर सकता है।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. कीर्ति सिंह तथा संचालन संघ के महामंत्री डा. मधुकर तिवारी ने किया। अवसर पर डा. प्रेमचन्द विश्वकर्मा, डा. सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सभाजीत द्विवेदी प्रखर, डा. इन्द्रसेन सिंह मुन्ना, रवीन्द्र सिंह, तिलकधारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. समरबहादुर सिंह, डा. मनोज मिश्रा,
डीसीएफ के चेयरमैन धनंजय सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रत्नाकर सिंह, राजेश मौर्य, अमित सिंह, अर्जुन शर्मा,महेंद्र दुबे, राधाकृष्ण शर्मा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज वत्स, रवि सिंह, शशि सिंह, ऋषि प्रकाश सिंह, गौरव सिंह,अनिल यादव,
कमलेश मौर्य, रणंजय सिंह, राना सिंह, अजीत सिंह, लोलारक दूबे, शशिराज सिन्हा,भारतेंदु मिश्रा,डॉ सर्वेश सिंह,अंशुमान सिंह,राजेश पाण्डेय,अरुण कुमार मिश्र,कन्हैया पांडेय,अनिल श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह,नीरज मौर्य,अनूप,शशि सिंह,
अविनाव सिंह,सतेंद्र सिंह,दिनेश सिंह, अनिल सिंह, विनोद विश्वकर्मा, शरद सिंह समेत सभी तहसीलों के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर
.