BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: भटवार ग्राम सभा में उप चुनाव की सरगर्मी,प्रधान बनने और बनाने की कवायद तेज,देखिए कौन बनता है राजनैतिक बाजीगर

जौनपुर: भटवार ग्राम सभा में उप चुनाव की सरगर्मी,प्रधान बनने और बनाने की कवायद तेज,देखिए कौन बनता है राजनैतिक बाजीगर

मडियाहू। जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा में महराजी देवी प्रधान के निधन के बाद से उप चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, तरकश के चुनावी तीर चल रहें है। धनबल की ताकत से चुनाव जीतने की बात की जोर दार चर्चा चल रहीं है। किसी भी हाल में प्रधानी का बागडोर हाथ आना चाहिए, पहले से सक्रिय कुछ लोग की चाहत है की प्रधान अपने किसी खास को बनाकर सत्ता की चाभी फिर से अपने पास आ जाय।,कुछ शुभचिंतक गवही राजनीति के महाविद्वान रणनीति बनाकर दाव फिट करने का बंदोबस्त बना रहे है। सीट ओबीसी है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने में वक्त लग सकता है। ग्राम सभा भटवार के रिक्त पद पर ग्राम प्रधान का उपचुनाव होना है भावी प्रत्याशी के रुप में मेवा लाल चर्चा मे है। जनसंपर्क अभियान तेज है। सतगुरु दर्पण ने मेवा लाल से बात की और पूछा कि ग्राम पंचायत सदस्य है तो कैसे चुनाव लडेंगे, उन्होंने कहां कि सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। अगर कोई लालच सामने आ जाय तो क्या करेंगे बैठ जायेंगे या चुनाव लड़ेगे तो उन्होंने कहां कि मै अपना जमीर नहीं बेचूगा चुनाव लडूंगा और जीतूगा। ग्राम सभा की जनता साथ है। कहां कि जनता प्रधान बनाती है तो सबसे पहले गांव के सुरक्षा, चिकित्सा, शिक्षा और विकास के गुणवत्ता के साथ ईमानदारी का बीज बोना है। भय और भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम सभा को बनाना पहली प्राथमिकता होगी। कहां कि जनता के दिल से जानो भटवार ग्राम सभा का हाल,वह रो रहीं हैं आंसू पोछने वाला कोई नहीं है। खुद को जनता ठगा ठगा सा महसूस किया आगे भविष्य की राजनीति समय पर निर्भर है। कौन कौन,प्रत्याशी होगा,किसकी कैसी चुनावी रणनीति होगी। देखिए कौन बनता है राजनैतिक बाजीगर

About jaizindaram