रामनगर। जौनपुर। ग्राम सभा भटवार की प्रधान पद की भावी उम्मीदवार हीरामनी ने कहां कि गांव को माडल गांव के रुप में विकसित किया जायेगा। हर घरों को सड़क से जोड़ा जायेगा और जल निकासी के लिए नाली और नल के पानी के लिए सोख्ता बनवाया जायेगा। गांव के मुख्य मार्गो पर गेट बनवाया जायेगा जिसमें गांव के लोगो की सहमति ली जायेगी।आदर्श सोच को विकसित करके आदर्श ग्राम सभा बनाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहां कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये स्वयं सहायता समूह का गठन करके रोजगार दिया जायेगा। ग्राम सभा के सभी तालाबों का सुन्दरीकरण होगा और भीटा को खूबसूरती देकर सुसज्जित किया जायेगा। जिससे सुबह लोग तालाब के किनारे टहल सके और योगा के साथ शारीरिक व्यायाम कर सकें। शिक्षा, चिकित्सा,स्वच्छता पर विशेष ध्यान होगा। विकास के कार्यो में गुणवत्ता होगी और पारदर्शिता की झलक दिखेगी। आपसी भाईचारा को बढ़ावा दिया जायेगा। भय और भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम सभा होगा। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की सोच के तहत भटवार, पाही,बर्राह का सर्वागीण विकास किया जायेगा।
Related