BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मडियाहू कठिराव मार्ग जल्द नहीं बना तो जनता आन्दोलन के लिये बाध्य हो सकती हैं

मडियाहू कठिराव मार्ग जल्द नहीं बना तो जनता आन्दोलन के लिये बाध्य हो सकती हैं

मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज ने कहां सड़क जल्द से जल्द बनेगी

जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र का मडियाहू कठिराव मार्ग सबसे खराब मार्ग है। इधर कई वर्षों से लोग बड़ी मुसीबत का सामना करके इस रोड़ से लोग सफर करते है। वाहन को यदि छोड़ दिया जाय और पैदल चलना हो तो भी चला नहीं जा सकता है। सड़क पूरी तरह से छोटे बड़े गड्डे में तब्दील है। जनता चाहती है सड़क बन जाय और लोगो के आवागमन में सुविधा महसूस हो। बस अब तक यही चर्चा होता आ रहा है कि बहुत जल्द सड़क पर काम शुरु होगा और बनकर तैयार हो जायेगा। शुरुआती दौर में सड़क पर काम शुरु हुआ और सड़क चौड़ी करने के लिये सड़क के दोनों तरफ गिट्टी फैलायी गयी। पटरियों को ठीक करने के लिए मिट्टी का भी काम हुआ वह भी आधा अधूरा। जबकि यहीं सड़क कठिराव से मीरा साहब तक बहुत अच्छी बन गयी है। मडियाहू से दीपापुर ग्राम सभा लगभग दस किमी तक जौनपुर मे है। आगे बनारस है। आखिर सड़क क्यों एकदम धीमी गति से प्रगति की ओर है। यही स्थिति रहीं तो सड़क को बनने में कई साल लग सकतें है। खास बात है कि मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज मडियाहू कठिराव मार्ग के बेहतरी के लिए मजबूती से लगें है कि जल्द से जल्द सड़क बन जाय और राहगीरों के गमनागमन मे असुविधा न हो। बुद्घवार शाम को मछलीशहर सासंद बीपी सरोज से सड़क के बारे में बातचीत हुई तो उन्होंने कहां कि मेरा पूरा प्रयास है सड़क पर जल्द काम शुरु हो। इसके लिये विभाग के मंत्री और उच्चाधिकारी से बात हुई और आवंटित बजट की किस्त देने पर चर्चा हुई। रोड़ के ठीकेदार शैलेन्द्र सिंह से पहले बात हुई थी तो उन्होंने कहां कि सांसद के प्रयास से दूसरा किस्त मिलने वाला है। जैसे ही मिलता है सड़क बनना शुरू हो जायेगा। कहीं बजट के अभाव में तो नहीं मडियाहू कठिराव मार्ग बन नहीं पा रहा है। नवापुर गांव निवासी और अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहां कि सड़क का खस्ताहाल है। यात्रियों को यात्रा में परेशानी हो रही है।कहां कि यदि जनता के हितों की अनदेखी होती रहीं तो जनता आन्दोलन के लिये बाध्य हो सकती है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino