नेवढ़िया पावर हाउस के 33 केवी का जर्जर खंभा तार बदला जायेगा
रामनगर। जौनपुर। पावर हाउस नेवढ़िया के विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों मे 15 जून को दिन में सात घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 132 केवी मड़ियाहूं उपकेंद्र से नेवढ़िया पावर हाउस तक मेन लाइन 33 केवी का जर्जर खंभा तार लगाए जाने का कार्य विभाग की ओर से कराया जाएगा।
उपखंड अधिकारी नेवढ़िया अजीजुल हसन ने बताया कि इसके पहले कार्य कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर शनिवार को चलने वाले कार्य के दौरान सात घंटे नेवढ़िया पावर हाउस के चारो फिटर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र के सम्बंधित उपभोक्ता विद्युत सम्बंधित अति आवश्यक कार्य समय से कर ले।