जौनपुर। गत 21 जून 2024 को नगर पंचायत कार्यालय मड़ियाहू निकाय की बोर्ड की बैठक सभागार मे सम्पन्न हुई। जिसमे नागरिक जनबुनियादी सुविधाओ के बेहतरी को लेकर विशेष चर्चा रही। नगर के सभी सभासदो ने अपने,अपने बार्डो की समस्याओ को सदन मे प्रमुखता से रंखा। जिसमे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता,स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पर चर्चा हुई। नाला और नाली की चल रही सफाई और निर्माण पर ध्यान कर चर्चा किया गया। वित्तीय वर्ष 2024,25 के बजट का प्रस्ताव सभी सदस्यो द्वारा ध्वनिमत से पारित हुआ।
बैठक की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल फारुकी ने नगर के चौमुखी विकास पर चर्चा की और नगर के नागरिको के हित को ध्यान मे रखते हुए जनबुनियादी सुविधाओ के बेहतरी पर
जोर दिया। स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियो से बात की और आवश्यक सुझाव भी दिया। खराब हैण्डपम्पो के मरम्मत और जो रीबोर लायक है उन्हे रीबोर कराने की बात कही। अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड ने कहा कि बजट का प्रस्ताव सर्व सम्मत से सदन मे उपस्थित सदस्यो ने पारित किया। स्वीकृत टेन्डर के काम मे तेजी लाने की बात कही। संचारी अभियान के तहत दवा छिड़काव पर फोकस किया गया। बैठक का उद्देश्य नागरिक हितो पर काम करना और उन्हे बेहतर मूलभूत सुविधा प्रदान करना है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / नगर पंचायत निकाय की बोर्ड की बैठक मे जनबुनियादी सुविधाओ के बेहतरी पर जोर,वित्तीय वर्ष के बजट का प्रस्ताव सदन मे पारित,रायशुमारी मे मड़ियाहू नगर के विकास पर जोर