BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / सुरेरी पुलिस के ज्यादती के खिलाफ पत्रकारो ने किया आवाज बुलंद, पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मामले का लिया संज्ञान,उत्पीड़न करने वाले पुलिस लाइन हाजिर,मुकदमा हो सकता है वापस,थानाध्यक्ष की कार्य प्रणाली चिन्तनीय

सुरेरी पुलिस के ज्यादती के खिलाफ पत्रकारो ने किया आवाज बुलंद, पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने मामले का लिया संज्ञान,उत्पीड़न करने वाले पुलिस लाइन हाजिर,मुकदमा हो सकता है वापस,थानाध्यक्ष की कार्य प्रणाली चिन्तनीय

जौनपुर। पत्रकार पर फर्जी मुकदमें के मामले मे पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया। पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्या से अवगत कराया। एस पी ने तत्काल मामले को संज्ञान मे लिया।

मिलने गये पत्रकारो को एसपी ने बताया कि पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियो को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पत्रकार पर दर्ज मुकदमे की जांच एडिशनल एसपी को सौपी गयी है। जौनपुर पत्रकार संघ मडियाहू इकाई के तहसील अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी पत्रकार बृजेश कुमार मिश्र के खिलाफ फर्जी प्राथमिकी सुरेरी थाना पुलिस द्वारा दर्ज करने पर तथा पुलिसकर्मियों पीआरबी द्वारा पत्रकार से मारपीट करने के बाबत पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें पत्रकार राजेश कुमार पांडे, विपिन कुमार दुबे, राहुल सिंह, आनंदकुमार तिवारी, कन्हैयालाल पांडे, प्रणवेश कुमार मिश्रा, अखिलेशकुमार तिवारी, शिवम सिंह, जय सिंह आदि पत्रकार शरीक रहे। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा कि तत्काल प्रभाव से पीआरबी के पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पत्रकार के खिलाफ प्राथमिक के संबंध में एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने दिया की समस्या का समाधान करा दिया जाय।वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारों के साथ उत्पीड़न नहीं किया जाएगा, अगर कोई समस्या हो तो हमें अवगत कराये,पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के फैसले से खुशी जताई। यह जानकारी वरिष्ठ पत्रकार रामनगर कन्हैयालाल पाण्डेय ने दी है। जेडी सिंह

About jaizindaram