BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / ब्रिकी रेट पर ही खाद्य बेचे साधन सहकारी समितिओ के सचिव,ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई,यूरिया 266 रुपया पच्चास पैसा 45 किलो,डीएपी एक बोरी 1350,एनपीके 1250 रुपये मे किसानो को है देना,रतनेश सिंह एडीओ कोऑपरेटिव रामनगर

ब्रिकी रेट पर ही खाद्य बेचे साधन सहकारी समितिओ के सचिव,ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई,यूरिया 266 रुपया पच्चास पैसा 45 किलो,डीएपी एक बोरी 1350,एनपीके 1250 रुपये मे किसानो को है देना,रतनेश सिंह एडीओ कोऑपरेटिव रामनगर

जौनपुर। एडीओ कोऑपरेटिव रामनगर रतनेश सिंह ने साधन सहकारी समितिओ पर खाद्य के कालाबाजारी के सवाल पर कहा कि यह संभव नही है। पास मशीन लगा है। अगूठा लगता है। जिस किसान का खतौनी मे नाम है। उनको ही खाद्य मिलता है। एक बात उन्होंन माना ओवर रेटिंग की शिकायत मिलती है। जिसे संज्ञान मे लिया जाता है। ज्यादा रेट पर खाद्य बेचा जा रहा है तो गलत है। किसान अगर शिकायत करते है तो कार्रवाई होगी। ब्रिकी रेट मे यूरिया 45 किलो 266 रुपया पच्चास पैसा। डीएपी 50 किलो 1350 और 50 किलो एनपीके 1250 रुपये मे समितिओ को किसानो को देना है। उन्होंन कहा कि यदि कोई साक्ष्य के साथ कालाबाजारी या ज्यादा ओवर रेटिंग मे खाद्य बेचने की शिकायत करता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। जेडी सिंह

About jaizindaram