जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा होटल रघुवंशी मे समपन्न हुई,जिसमे लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो का मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुंवर बी एम सिंह नेअवलोकन करते हुए समीक्षा किय।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुंवर बीएम सिंह, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा.क्षितिज शर्मा व रीजन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| सोना बैंकर ने ध्वज वंदना पढ़ी| संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आये हुएअतिथियो का स्वागत किया| कोषाध्यक्ष शत्रुघन मौर्य ने सेवा कार्यो की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने राम कुमार साहू को इन्टरनेशनल एक्सिलेंस प्रमाण–पत्र, बैच एवं फ्लैग से तथा सचिव मिदहत फात्मा, कोषाध्यक्ष शत्रुघन मौर्य, एवं शकील अहमद को इन्टरनेशनल पिन से सम्मानित किया|इस अवसर पर बी एम सिंह ने रामकुमारके नेतृत्व में इस संस्था द्वारा किये जा रहेसेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अगर हम अपनी अन्तरात्मा से समाज–सेवा या परोपकार के किसी कार्यका दृढ़ निश्चय कर लें और उसके लिये प्राण तक उत्सर्ग करने को तैयार हो जायें तो संसार में ऐसा कोई काम नहीं जो पूरा करके न दिखाया जा सके। आगे बी एमसिंह ने कहा कि सच्ची सेवा और सहायता के उपकरण तो तन मन ही है,हमारे ह्रदय मे दूसरो की सहायता –सेवा करने की सच्ची भावना होनी चाहिए,इस लिए दूसरो के उपकार व समाजसेवा के लिए अपना तन, मन, धन लगाकर दिल से सेवा करनी चाहिए और लायन्स क्लब यही सिखाता व करता है|डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि इतिहास काहिस्सा बनने के लिए और सेंटेनियल जश्नमनाने के लिए सत्र के बचे हुए समय मे शीघ्रता से सेवा कार्य करे|
मुख्य अतिथि व विशिष्ठअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| आभार सुरेश चंद्र गुप्ता ने व्यक्त किया संचालन शकील अहमद ने किया| संयोजक डा वी एस उपाध्याय,डा एन के सिन्हा, शकील अहमद, संदीपगुप्ता, राधेरमण जायसवाल रहे| इसअवसर पर लायनेय अध्यक्ष गायत्री साहू,शैल मौर्य, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य,जोन चेयरमैन मनीष गुप्ता, अशोक मौर्य, अजय आनंद, नीलू सेठ, डाअजीत कपूर, डा एम एम वर्मा, डा.विकास रस्तोगी, आर पी सिंह, अश्वनीबैंकर, मनोज चतुर्वेदी, गोपी चन्द्साहू,संजय श्रीवास्तव, अमित पांडेय, अनिल गुप्ता, अमित साहू, मदन गोपाल,अविनाश स्वरूप, दीपक सोनी, ज्योतिकपूर, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, मेघना रस्तोगी, संगीता गुप्ताआदि लोग उपस्थित रहे।