BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा ने रोटरी क्लब को सरकारी प्राथमिक विद्यालय मे स्मार्ट क्लास की सौगात देने पर बधाई दी और भूरि,भूरि प्रशंसा की

जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा ने रोटरी क्लब को सरकारी प्राथमिक विद्यालय मे स्मार्ट क्लास की सौगात देने पर बधाई दी और भूरि,भूरि प्रशंसा की

जौनपुर । प्रेस नोट मे बताया कि रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं आधुनीकीकरण नित नए आयाम स्थापित करने के प्रयास स्वरूप  जनपद के सरकारी प्रथमिक विद्यालय व यू. पी. एस.  इब्राहिमाबाद, सिकरारा, जौनपुर में स्मार्ट क्लास की सौगात दी  है। जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लपा   ने सूचना मिलने पर  अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल  को स्मार्ट क्लास लगाने के लिए बधाई दी और रोटरी क्लब के इस नेक पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने रोटरी क्लब जौनपुर के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा  हैं और अध्यापकों की मेहनत, लगन एवं सहयोग से जनपद जौनपुर की पहचान आज सबसे ज्यादा है। उन्होने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा स्थापित किये गए  स्मार्ट क्लास के द्वारा प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद में अंग्रेजी माध्यम की  पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास बच्चो में सुविधाओं का सही उपयोग और स्कूलों में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने में सहयोग करेगा,  जिससे बच्चे खुश होकर विद्यालय में आएंगे और अभिभावक भी बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने को  विवश हो जाएंगे। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रविकान्त ने बताया कि इसके अलावां अन्य गैर सरकारी 4 विद्यालयो में जहाँ स्मार्ट क्लास की व्यवस्था नहीं थी वहाँ भी रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा स्मार्ट क्लास सुपर टिनी ट्वाय स्कूल, आर्य वंडर किड्स, चंद्रज सिंह चिल्ड्रेन अकादमी, तिलक कॉन्वेंट स्कूल को दिया। रोटरी क्लब द्वारा प्रोजेक्टर, इनवर्टर, बैट्री, एवं स्क्रीन आदि की व्यवस्था कराई गई है। इस अवसर पर सुनील सिंह-आई. प्रिंसिपल, रोटरी क्लब सचिव अमित कुमार पाण्डेय, विशाल गुप्ता, शिवांसु श्रीवास्तव, प्रदीप सेठ, के0के0 मिश्रा, अजय गुप्ता ,दीपमाला जायसवाल माधुरी जायसवाल, नंदनी मौर्या, मिना सिंह, अनुराधा मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।
अन्त में रोटरी क्लब सचिव अमित कुमार पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्ति किया।
जेडीसिंह

About jaizindaram