Home / खबर विशेष / भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटा, युवाओं पर नजर, बूथ व सेक्टर प्रमुखों की बैठक, कुछ पुलिस, लेखपाल,ब्लाक,तहसील के कर्मचारी पिछली मानसिकता से काम कर रहे है, जिसे ठीक कर लिया जायेगा की चर्चा
भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटा, युवाओं पर नजर, बूथ व सेक्टर प्रमुखों की बैठक, कुछ पुलिस, लेखपाल,ब्लाक,तहसील के कर्मचारी पिछली मानसिकता से काम कर रहे है, जिसे ठीक कर लिया जायेगा की चर्चा
जौनपुर। भाजपा मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत किशोरावस्था से युवा श्रेणी मे प्रवेश करने वाले युवकों पर नजर बनाये हुई है। 2o19 लोकसभा चुनाव फतह करने और दोबारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की नीयत से भाजपा तेजी से आगे बढ़ रहीं। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर,मंडल कार्यसमिति नेवढ़िया के तत्वावधान मे कृष्णा धाम तरती मे अरुण कुमार मिश्र,मुन्नु गुरु के आयोजकत्व मे मछलीशहर सांसद रामचरित निषाद, जफराबाद विधायक हरेन्द्र प्रताप सिंह,भाजपा प्रदेश महामत्री रामतेज पाण्डेय, भाजपा जिला महामंत्री डा. अजय सिंह की उपस्थिति मे एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बारे मे बूथ प्रमुखों, सेक्टर प्रमुखों, को बताया गयाऔर किशोरावस्था से युवा बने युवाओं को मतदाता बनाने की जिम्मेदारी दी गयी साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक मे पुलिस,लेखपाल, तहसील, ब्लाक के कर्मचारियों को ठीक से काम न करने पर चिंता जतायी गयी साथ ही यह भी कहां गया कि सरकार मे कुछ लोग पिछली मानसिकता को लेकर चल रहे है।जिसे ठीक कर लिया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नेवढ़िया विजकुमार पटेल ने की। इस अवसर पर 80 बूथ प्रमुखों मे 50 उपस्थित रहे। तीस नहीं आ सके। आठ सेक्टर प्रमुख मे साथ उपस्थित रहे। जेडीसिंह सतगुरु धाम, बर्राह जौनपुर। खबर सूत्रों के हवाले से।