Home / खबर विशेष / आखिर इटाएं बाजार मे गुन्डागर्दी कब तक चलेगी। कब तक लोग पीटते रहेगे, घटनाएं बार,बार घट रही है और अंकुश नही लग पा रहा, वजह क्या है, इसका जबाब पुलिस के पास होगा
आखिर इटाएं बाजार मे गुन्डागर्दी कब तक चलेगी। कब तक लोग पीटते रहेगे, घटनाएं बार,बार घट रही है और अंकुश नही लग पा रहा, वजह क्या है, इसका जबाब पुलिस के पास होगा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहू कोतवाली व नेवढ़िया थाने के बीच मे बसे इटाएं बाजार मे आखिर गुन्डागर्दी कब तक चलेगी। इस बाजार मे कब किसको मारपीट कर बेइज्जत कर देगे कुछ कहां नही जा सकता। अब तक नेवढ़िया पुलिस मे इस बाजार मे हुई मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हो चुके है। इसके बाबजूद भी मारपीट की घटनाएं थम नही रही है। अभी हाल ही मे घटी घटना की काफी चर्चा है। दरअसल इन तथाकथित दशहतगर्दो का एक समूह है जो काफी अर्से से अपना दबदबा बनाए रखने के लिए बाजार मे मारपीट करते आ रहे है। आम तौर पर सर्व समाज मे ये लोग विदित है। इनसे बाजार सहित आस पास के गांवों के लोग डरते है। बाजार के लोग जानते सब है।देखते सब है। दर्जनों घटनाओं की आखों देखी गवाह है। जरुरत पड़ने पर गवाही से मुकर जाते है।आखिर इन दहशतगर्दो के पीछे की कहानी क्या है यह विचारणीय बिन्दु है। इनका मनोबल बढ़ाने वाला संरक्षण दाता कौन. कौन है। आये दिन किसी से मारपीट कर दहशत पैदा करने की प्रवृत्ति के पीछे इनकी मंशा क्या है। जेडीसिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर