नेवढ़िया (जौनपुर) लोकदल के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर एस सी/एस टी एक्ट संशोधन बिल के खिलाफ लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे के नेतृत्व में पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं मोतीलाल यादव को सौंपा गया। जिसमें एस सी/ एस टी एक्ट बिल को जन विरोधी बताते हुये प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि इस इस संशोधन बिल को तत्काल संशोधन एवं परिभार्जित किया जाय जाय। अन्यथा लोकदल पार्टी पूरे देश मे धरना प्रदर्शन व जेल भरो आंदोलन छेड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। पिछड़े व सवर्ण जातियों के खिलाफ एस सी/ एस टी एक्ट संशोधित बिल कुठाराघात है। इसके दुरपयोग से इनकार नहीं किया जा सकता है ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष सोनू सिंह, जिलाउपाध्यक्ष सगीर खां, जिला सचिव शेषमणि सिंह, शैलेश दुबे, राजबहादुर सिंह, पंकज सिंह, कमलेश सरोज, राजेश पाठक, नितेश दुबे सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।