सतगुरु धाम। जौनपुर। मानव जीवन मे आंमत्रण पत्र का बहुत महत्व है। यदि किसी को आयोजन मे बुलाने को निमत्रण मिलता है तो वह खुशी का क्षण होता है। आज भी दौर है निमत्रण मिलकर देने का। आधुनिक भारत मे अब सब कुछ तेजी से बदलता नजर आ रहा है। वाटसएप ने निमत्रण बांटने का काम ले लिया है। अब लोग अपने शुभ चिन्तकों,इष्ट,मित्रों, संगी ,साथियों,साधु ,संतों को वाट्सएप के माध्यम से आंमत्रण देने का काम कर रहे है। जिसे अब लोग आतमीयता से स्वीकारने लगे है। ऐसी ढेरों लिखित, पेस्ट कापी के माध्यम से सूचनाएं करोड़ों, करोड़ों लोगों द्वारा आदान प्रदान पल,पल मे हो रही है। ऐसे मे सतगुरु दर्पण को वाट्सएप पर आमंत्रण पत्र मिला। जिसमें शीर्षक है प्रतिमा अनावरण एंव पुस्तकालय उद्घाटन। व्रम्हलीन श्री. श्री 108 श्री महंथ स्वामी रामनरेश दास जी द्वारा स्थापित स्वामी रामनरेश परमहंस इंटरमीडिएट कालेज सारंगडीह बुद्धीपुर जौनपुर के प्रांगण मे दिनांक पांच दिसंबर 2018 को प्रातः 11बजे ब्रम्हलीन श्री श्री 108 श्री महंत स्वामी रामनरेश दास जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण एवं सदगुरू पुस्तकालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक और सांसद के अलावा मुंबई की कुछ जानी. मानी हस्तियों के आने की संभावना पर बल दिया गया है। रामजानकी मंदिर नेवढ़िया के महंत और कालेज के प्रबंधक घनश्याम दास जी महाराज अपने गुरु के सजोए हुए सपने को साकार कर रहे है। गुरुकुल पंरपरा के अदब को उंचा उठा रहे है। शिष्य. गुरु पंरपरा सदैव कायम बना रहे। गुरु सदैव पूज्नीय बना रहे। मूर्ति अनावरण से सदैव गुरु के प्रकाश का उजाला बना रहेगा। ऐसा घनश्याम दास महाराज का अपने गुरु के प्रति समर्पण है। जेडीसिंह