BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / दैवीय आपदा का लाभ,बक्शा मे सात को मुख्यमंत्री आवास योजना से घर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आत्म निर्भर बनायेगी सरकार, वृक्षारोपण को बढ़ावा,नर्सरी स्थापना को मनरेगा से मिलेगा दस लाख रुपये

दैवीय आपदा का लाभ,बक्शा मे सात को मुख्यमंत्री आवास योजना से घर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आत्म निर्भर बनायेगी सरकार, वृक्षारोपण को बढ़ावा,नर्सरी स्थापना को मनरेगा से मिलेगा दस लाख रुपये

जौनपुर। वक्शा विकास खण्ड अधिकारी राम सुन्दर भारती ने कहां कि सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनायेगी। समूहो को विकसित करने के लिए मनरेगा से दस लाख रुपये खर्च करेगी। प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए सरकार का वृक्षारोपण पर जोर है। जिसके लिए हर विकास खण्ड मे समूह के माध्यम से नर्सरी तैयार की जायेगी। उन्होंने कहां कि वक्शा ब्लाक के ग्रामपंचायत केवटली कला के एक महिला स्वयं सहायता समूह का चयन किया गया है।वन विभाग से प्रशिक्षण दिला दिया गया है। जमीन समूह का होगा या सरकार उपलब्ध करायेगी। जिसमे वृक्षारोपण के लिए नर्सरी की स्थापना होगी। सब संसाधन सरकार उपलब्ध करायेगी।बिक्री का लाभ समूह को मिलेगा। उनहोंने कहां कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2018.19 के लक्ष्य के अनुसार 83 पात्र लोगो को आवास दिया गया। जिसमे पहली किस्त लाभार्थी के खाते मे भेज दिया गया है। 73 आवास का दूसरी किस्त आ गया है।जिसे जल्द ही लाभार्थी के खाते मे भेज दिया जायेगा। उन्होंने कहां कि दैवीय आपदा से पीड़ित सात लोगो को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 99 ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो गये है। जेडीसिंह

About jaizindaram