जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के वार्ड न 60 के जिलापंचायत सदस्य अजय भारती ने कहां कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। जो निरन्तर चलता रहेगा। वार्ड के विकास के बारे मे बोले कि दीपापुर मे 200 मीटर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।अढ़नपुर लिंक रोड़ से गेट तक एक किमी. पक्की सड़क मरम्मत कार्य कराया गया। जौगीपुर रामनगर लिंक रोड से चन्द्रभान यादव के घर तक 150 मीटर इंटरलाकिंग कार्य हुआ।रामनगर लिंक रोड़ से वुजुर्गा मुसलमान वस्ती तक 200 मीटर तक पक्की सड़क का निर्माण कराया गया। वुजुर्गा.छागापुर लिंक रोड से मुसलमान वस्ती तक 370 मीटर इंटरलॉकिंग का काम हुआ। उन्होंने कहा कि छागापुर टयूबेल के रीबोर के लिए 1लाख 90 हजार का बजट पास हुआ था। जिसमें सिर्फ जाली डालकर छोड़ दिया गया। लगभग दो सौ बीघे खेत की सिंचाई होती है। कलेक्ट्रेट सभागार मे उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री जौनपुर प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा ने जिले मे सभी जिला पंचायत सदस्यों को 15 सोलर लाईट और दस हैडपंप देने की बात कहीं थी।इतंजार है यदि मंत्री जी की कृपा हो गयी तो वार्ड मे रोशनी और पीने के पानी का उत्तम व्यवस्था हो जायेगी। कहां कि नवापुर और खेतापुर मे जल्द इंटरलॉकिंग का काम शुरु हो जायेगा। जेडीसिंह
Home / खबर विशेष / इंतजार है जौनपुर प्रभारी मंत्री की कृपा बनी तो वार्ड मे रोशनी और पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था हो जायेगी