कुभनगरी। प्रयाग। जौनपुर जिले के मड़ियांहू तहसील के कटवार गांव निवासी गंगा सिंह ने वृहस्पतिवार को. प्रयाग में 50वीं परिक्रमा पूरी की । गंगा स्नान, संत दर्शन के बाद अपने गांव पहुंच गये। उन्होंने फेसबुक पर कुंभ से जुडी़ जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने कहां कि सन् 1970 से 9 वर्ष की अवस्था से यहाँ प्रत्येक वर्ष आता हूं । नागवासुकि से समुद्र कूप फिर हनुमानजी का दर्शन करके परिक्रमा पूरी करता हूं । कहां कि किले के बारे में जान पाया कि 1583 में 14 नवंबर दिन शुक्रवार को अकबर की अनुमति से प्रतिष्ठानपुर के एक ब्राह्मण बालक ने इसकी नींव रखी जिसमे अक्षय वट स्थित है । बाद में यही बालक बीरबल हो गए । 1977 ,1989, 2001 ,2013 के कुम्भ और उनके बीच पड़े अर्धकुम्भ के पर्व पर तत्कालीन संत महात्माओं के दर्शन का भी अवसर मिला । सभी सरकारों की ब्यवस्थाएँ भी देखी , 1989 में बम विस्फोट ,2013 में स्टेशन हादसा लेकिन जन आस्था में कमी नहीं देखी । इस बार की ब्यवस्था अभूतपूर्व है । इसके लिए दोनों सरकारों उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार के प्रति आभार । गंगा सिंह के साथ चंदा सिंह भी गंगा स्नान किये।
Home / खबर विशेष / गंगा सिंह का गंगा स्नान, पच्चासवीं परिक्रमा पूरी,सरकार की व्यवस्था देख है प्रफुल्लित