BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / प्रयागराज कुंभ मे स्वच्छता देख खुश हो जाता है तबियत, संत सेवा से खुद को मिलता है शांति और शकून

प्रयागराज कुंभ मे स्वच्छता देख खुश हो जाता है तबियत, संत सेवा से खुद को मिलता है शांति और शकून

मड़ियांहू। जौनपुर। मानव जीवन परोपकारी होता है। यह तब संभव है जब हम धार्मिक हो। धर्म हमें आपस में जोड़ता है।दया, दीनता,प्रेम,भाईचारा का भाव उत्पन्न कर सदमार्ग की ओर ले जाता है। मड़ियांहू नगर के राजकुमार मोदनवाल धार्मिक है। धर्म. कर्म मे उनका विशेष लगाव है। विगत कई वर्षो से कुंभनगरी प्रयाग जाना होता है।चाहे कुंभ हो या अर्ध कुंभ प्रयागराज जाना उनका अपना कर्तव्य है। बातचीत में उन्होंने कहां कि कुंभ में ऐसी व्यवस्था हमनें कभी नही देखी। इतनी भीड़ के बाबजूद कहीं भी गन्दगी नही।स्वच्छता ऐसी की देखने पर तवियत खुश हो जाता है। उन्होंने कहां कि वर्षो से कुंभ मे साधु. संतों के लिए भंड़ारा करते है। जिसमें तकरीबन पन्द्रह सौ के.आस पास भगवान के अनन्य लोग रहते है। जिनकी सेवा करके शांति और शकून मिलता है। जेडीसिंह

About jaizindaram