BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मोदी जी ने भारत के स्वाभिमान को दिया बुलन्दी, काशी बनारस से मिला आशीर्वाद, फिर बनेगें प्रधानमंत्री, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू भाजपा युवा नेता

मोदी जी ने भारत के स्वाभिमान को दिया बुलन्दी, काशी बनारस से मिला आशीर्वाद, फिर बनेगें प्रधानमंत्री, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू भाजपा युवा नेता

जौनपुर। लोकसभा चुनाव के तीन चरण का चुनाव पूरा हो गया है।चौथे चरण के चुनाव की तैयारी चल रही है।भाजपा के लिए यूपी का चुनाव अहम है।ज्यादा सीटों को जीतकर भाजपा अपना पुराना इतिहास दोहराना चाह रही है।इधर सपा,बसपा द्वारा मोदी लहर को कमजोर करने का सतत् प्रयास जारी है।काशी बनारस में मोदी जी के रोड शो और नामांकन के बाद पूर्वांचल की फिजा बदली,बदली सी नजर आने लगी है।वाराणसी से मोदी जी के चुनाव लड़ने के भाजपा को कई फायदे है। जो चुनावी सुनामी काशी से चली है इसका असर बिहार और पूर्वांचल की लोकसभा सीटों पर जो चुनाव होने वाले है अच्छा खासा पडने वाला है।काशी की संस्कृति मोदी जी के रोड शो मे चप्पे,चप्पे पर दिख रही थी। जौनपुर की चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है।

उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सभा हो चुकी है।अमितशाह,और मोदी जी के आने की चर्चा के साथ तैयारी शुरू हो गयी है। जौनपुर और मछली शहर के लोकसभा भाजपा  प्रत्याशी  डा,केपी सिंह और बीपी सरोज ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।भाजपा युवा नेता चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू पूर्व उप प्रमुख रामनगर से लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई।जिसमें उनसे पूछा गया कि मोदी लहर पर आपकी क्या राय है तो उन्होंने कहां कि भारत देश के प्रधानमंत्री के रुप में मोदी जी ने देश का चहुमुखी विकास किया है।देश के स्वाभिमान को बुलन्दी दिया है।गरीबों,युवाओं,किसानों के हित में काम किया है।भारत देश का नागरिक बेहद जागरूक है वह सब जान रहा है कौन पार्टी देशहित में काम कर रही है।उन्होंने कहां कि मोदी जी की लहर सुनामी का रुप ले लिया है।मोदी जी के विरोध में कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दल मजबूती से सक्रिय हैं।इसके बाद भी देश विदेश में मोदी, मोदी हो रहा है तो अचरज की बात है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino