BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / वैश्विक महामारी से बचाव जरूरी,कोरोना नीति पर सरकार की बातों को अमल मे लाये, देश और समाज लूटने की राजनीति नहीं करनी चाहिए

वैश्विक महामारी से बचाव जरूरी,कोरोना नीति पर सरकार की बातों को अमल मे लाये, देश और समाज लूटने की राजनीति नहीं करनी चाहिए

जौनपुर। अवकाश प्राप्त खण्ड विकास अधिकारी राम सुन्दर भारती ने कहां कि कोरोना महामारी वैश्विक है।जागरूकता ही इसका बचाव है।जब तक कोई कारगर वैक्सीन नहीं बन जाता है तब तक सरकार की कोरोना नीति पर सबको अमल करना चाहिए। दो गज की दूरी,मास्क लगाना काफी हद तक बचाव के लिए लाभप्रद है।उन्होंने कहां कि महामारी संकट से खुद के बचाव और जागरूकता से बचा जा सकता है।भारत सरकार और राज्य की सरकार तो सबको बचाने के लिए कार्य कर रही है। विपदा काल में सबको एकजुट होकर कोरोना को हराना होगा।नीति और नियत के सवाल पर उन्होंने कहां कि नीति तो लोगों की अच्छी है।लेकिन नीयत में खोट है फल स्वरूप लोगों की नैतिकता पतन की ओर है।जिससे समाज का पतन हो रहा है।कहां कि समाज में कुछ लोग मजबूत है तो कुछ लोग परेशान है गरीबी झेल रहे है।अच्छी बात पढ़ता हू,अच्छी बात कहता हू लेकिन स्वयं के आचरण में नहीं उतारता हूँ।कहां कि महापुरुषों,संतों की सोच हर मनुष्य को अमल करना होगा तभी नैतिकता और मानवता का विकास होगा। कहां कि आज लोगों का व्यवहार एकांगी होता जा रहा है। समर्पण का भाव खत्म हो रहा है।शिक्षा और राजनीति के व्यवसायी करण पर उन्होंने चिन्ता जताते हुए कहां कि एक तरफ जहां शिच्छा का बाजीकरण हुआ है वहीं राजनैतिक मूल्यों में हरास देखा जा रहा है।कहां कि उच्च कोटि की शिक्षा से ही सामाज बदल सकता है।जिसकी जिम्मेदारी सरकार की है।बताया कि राजनीति समाज सेवा है।जिसमें समाज सेवा, नैतिकता, समर्पण की भावना रहनी चाहिए।स्वच्छ राजनीति से ही स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की संभावना प्रबल होती है। देश और समाज लूटने के लिए राजनीति नहीं करना चाहिए। राजनीति मे जनता का हित सर्वोपरि होना चाहिए।वर्तमान समय में अवकाश प्राप्त खण्ड विकास अधिकारी गाय सेवा और बागवानी का काम अपने गांव बुजुर्गा, रामनगर में कर रहे है। कोरोना संकट काल में जरुरत मंदों की मदद में भी हाथ बटा रहे है।  जेडी सिंह

About jaizindaram