BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / छेत्र पंचायत के अनेकों विकास कार्य के लिए प्रमुख की सराहना, रामनगर ब्लाक बना रमणीय,एक करोड़ का काम,भुगतान के लिए पच्चास लाख का टेन्डर

छेत्र पंचायत के अनेकों विकास कार्य के लिए प्रमुख की सराहना, रामनगर ब्लाक बना रमणीय,एक करोड़ का काम,भुगतान के लिए पच्चास लाख का टेन्डर

जौनपुर। छेत्र पंचायत ने रामनगर ब्लाक मुख्यालय को खूबसूरती प्रदान किया है, वहीं विकास के कार्य तेजी से हो रहे है। प्रमुख अरविंद सिंह मखडू के जनप्रतिनिधितत्व काल की जितना भी सराहना किया जाय कम है।छेत्र पंचायत कार्य प्रभारी अधिकारी अरुण कुमार यादव ने बातचीत के दौरान कहां कि छेत्र पंचायत की बैठक  2019,20,मे प्रस्तावित अलग-अलग योजनाओं में लगभग चार करोड़ का प्रस्ताव था। जिसमें एक करोड़ का काम हुआ। जिसमें खडन्जा,इन्टरलाकिग,ब्लाक कैम्पस सुन्दरीकरण,बाउन्डरी,सामुदायिक पंचायत मनरेगा कार्ययालय मरम्मत कराया गया।कुछ नया कार्य हुआ।यह सब विकास कार्य लाकडाउन से पहले हो गया था।जिसका भुगतान नहीं हुआ था। अभी हाल ही में पच्चास लाख रुपये का भुगतान टेन्डर हुआ है।कहां कि छेत्र पंचायत राज्य वित्त द्वारा यह सब विकास कार्य कराया गया है। बताया कि कुछ योजनाओ का भुगतान होने वाला है कुछ बाकी है।कहां कि इस मद में जितना सरकार धन देती है उतना कार्य कराया जाता है। दरअसल ब्लाक परिसर के  कई  भवन जर्जर अवस्था में थे। जो बैठने लायक नहीं थे। जिसका मरम्मत हुआ और खुबसूरती प्रदान की गयी। जिसे जब आज देखेगें तो दिल बाग,बाग हो जायेगा।उदाहरण के लिए सामुदायिक पंचायत मनरेगा कार्ययालय देख सकते है। कैम्पस का नजारा भी देखने लायक है। खास बात है कि ब्लाक परिसर के चारों तरफ की बाउन्डरी जर्जर होकर गिर चुकी थी। लेकिन इसे उँचाई देकर भव्य बनाया गया।ऐसे अनेकों विकास कार्य के लिए ब्लाक प्रमुख की सराहना हो रही है। जेडी सिंह

About jaizindaram