जौनपुर। स्वच्छता ही उत्तम स्वास्थ्य की कुन्जी है।स्वच्छ व स्वस्थ भारत ही आम मानव समाज के लिए खुशहाली का रास्ता है।खुले में शौच जैसा कुप्रथा कमजोर होता दिख रहा है।हालांकि अभी कुछ गैर जिम्मेदार लोग इतनी जागरूकता के बाद भी खुले में शौच कर रहे है।ग्रामीण सड़क की पटरियों , नहर व माइनर की पटरियों पर गन्दगी का अंबार देखा जा सकता है, एक तरफ जहां भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी गांव ओडीएफ हो चुके है बाबजूद खुले में शौच करने वाले कुछ लोग है।जो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है।एडीओ पंचायत रामनगर उमाकान्त पाण्डेय ने बातचीत के दौरान कहां कि ओडीएफ प्लस योजना के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।विकास खण्ड अन्तर्गत 26 सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो चुके है। जिसमें दो,चार और 6 सीटर है। शेष निर्माणाधीन है।उन्होंने कहां कि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तेजी से चल रहा है,सरकार की मंशा है गावों में आने वाले बराती,यात्री,आगन्तुक शौच क्रिया से आसानी से निवृत्त हो सके। कहां कि खुले में शौच करने से नाना प्रकार की बीमारी का जन्म होता था,जो मनुष्य जीवन के लिए घातक था।भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच करने जैसी कुप्रथा पर पूर्णतया रोक लगा पाने में लगभग सफल है।एडीओ पंचायत ने आगे कहां कि मनाही करने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच करता है तो ग्राम पंचायत पांच सौ रुपये दंड लगा सकती है। साथ ही ग्राम सभा में गठित निगरानी समिति पुलिस मे रिपोर्ट कर सकती है। जिसमें पब्लिक का जान जोखिम में डालने का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।रामनगर विकास खण्ड के 99 ग्राम सभाओं में लगभग 30740 शौचालय बने है।अभी हाल ही के दिनों में अरविंद सिंह प्रमुख रामनगर ने गोपालपुर ग्राम पंचायत में 6 सीटर सामुदायिक शौचालय का फीताकाटकर उदघाटन किया है। यदि अब देखा जाय तो गावों में शहर जैसी सुविधा ग्रामीण नागरिकों को मिल रहीं है। पहले सामुदायिक शौचालय नगर और शहर में था,लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव, गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करके गांव में भी शहर जैसी सुविधा देने का काम कर रही है। इस अवसर पर दीपक सिंह, इन्द्रजीत पाल,ग्राम विकास अधिकारी,विकास जायसवाल ग्राम प्रधान,रमाशंकर जायसवाल नेता आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह