BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मातमी माहौल में दिखा राष्ट्र भक्ति का जज्बा,आँखों में था दर्द का आंसू, वीएसएफ के जवान की असामयिक मौत,भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ शरीर पंचतत्व में विलीन

मातमी माहौल में दिखा राष्ट्र भक्ति का जज्बा,आँखों में था दर्द का आंसू, वीएसएफ के जवान की असामयिक मौत,भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ शरीर पंचतत्व में विलीन

जौनपुर। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के छागापुर गांव ( प्रथम) में वीएसएफ के जवान देवेन्द्र दूबे का शव विभाग के लोग लेकर आज उनके घर पहुंचे। मातमी माहौल में राष्ट्र भक्ति का भाव साफ झलक रहा था। उमड़ी भीड़ के मन में दुख का भाव परलछित था।आँखे गीली थी। इसके बाबजूद,वंदेमातरम,भारत माता की जय के साथ जब तक सूरज चाँद रहेगा देवेन्द्र दूबे तेरा नाम रहेगा के उद्घोष से गगन गूँज उठा। बताया जाता है कि  31 अगस्त को घर से अपने डयूटी पर गये हुए थे।  राजस्थान के बागमेड जिले में जवान देवेंद्र पुत्र अखिलेश को 4 सितम्बर शुक्रवार को सीने में दर्द शुरू हुआ सहकर्मियो ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, अस्पताल के डॉक्टरों ने जवान देवेंद्र को शाम 4 बजे हार्ड अटैक से मृत घोषित कर दिया। राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियो ने कोरम पूर्ण करके रविवार को सुबह सेना के जवानों ने शव को सेना की गाड़ी से लेकर चलें और सोमवार को गांव में लगभग 3:30 बजे सायं पहुंचे, शव को देखते ही हर कोई अपने आसू को रोक नहीं पाया, जवान बीएसएफ में एस आई पद पर तैनात था,  सिर्फ एक ही पुत्री सोहा देवी 14 माह की है,  अपने माता पिता के दो पुत्रों में बड़े पुत्र थे, तीन बहने थीं सभी बहनों की शादी हो चुकी है, छोटा भाई सूरज इलाहाबाद से तैयारी कर रहा है, पत्नी सीमा देवी का रो,रो कर बुरा हाल है, माता विजयलक्ष्मी का आंसू रोकने से नहीं रुक रहा है, बता दें कि दादा लालमन दूबे आरपीएफ से लगभग 10 वर्ष पहले रिटायर्ड हो चुके हैं, शव घर पहुंचने पर पी• वी नागेश्वर राव असिस्टेंट कमांडर बटालियन 50 ने सलामी दी, इस मौके पर उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं, कौशलेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, राजेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष नेवढ़िया संजय कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मछलीशहर, रामविलास पाल,लकी त्रिपाठी, श्रद्धा यादव पूर्व विधायक मडियाहू, भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा,  समाजसेवी सभाजीत शुक्ल, ललित तिवारी, रूद्रेश दुबे के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।  जेडी सिंह

About jaizindaram