BREAKING NEWS
Home / स्वास्थ्य / पालिका ने कराया दवा का छिड़काव

पालिका ने कराया दवा का छिड़काव

प्रतापगढ़। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए नगरपालिका प्रशासन की ओर से शनिवार को शहर के मोहल्लों में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। पालिका ने ऐसे मोहल्लों में प्राथमिकता से छिड़काव कराया जहां संक्रमित मिले हैं और उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव करने के लिए अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह ने छह टीमें बनाई हैं। प्रत्येक टीम में दो कर्मचारी छिड़काव के लिए रखे गए हैं जबकि मानीटरिंग के लिए एक कर्मचारी अलग से नामित किया गया है। शनिवार को दहिलामऊ, करनपुर, अस्पताल वार्ड सहित आधा दर्जन मोहल्लों में अभियान के तहत छिड़काव किया गया। सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। मोहल्ले वालों की सूचना पर तत्काल कर्मचारी पहुंचकर छिड़काव कर रहे हैं।

About Rohit Singh