BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर के नखास में भारतीय नववर्ष की धूम, संस्कार भारती का समवेत स्वर और गोमती के जल तट पर कलाकारी का संगम बना विहंगम

जौनपुर के नखास में भारतीय नववर्ष की धूम, संस्कार भारती का समवेत स्वर और गोमती के जल तट पर कलाकारी का संगम बना विहंगम


जौनपुर। भारतीय नववर्ष के अवसर पर संस्कार भारती जौनपुर द्वारा नव वर्ष उत्सव -2079 का भव्य आयोजन स्थानीय प्रतिमा विसर्जन घाट ,नखास, जौनपुर पर हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्चन व दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चंद यादव  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि श्रीमती माया टंडन,दिनेश टंडन ,संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष सनातन कुमार दुबे व काशी प्रांत महामंत्री सुजीत कुमार के द्वारा संपन्न हुआ .संस्था का ध्येय गीत डॉक्टर ज्योति दास ,नरेंद्र पाठक ,डॉक्टर प्रीति उपाध्याय ,मधुलिका व विवेक मिश्रा ने समवेत स्वर में किया. इसके पश्चात अतिथि परिचय व सभी अतिथियों को संस्था द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. स्थानीय कलाकार अभिषेक मयंक ने देवी गीत की प्रस्तुति की. हरियाणा कला परिषद ,हरियाणा से आए कलाकार श्री पवन राज व साथी कलाकारों द्वारा गूंगा, धमोरा, खोरिया व भजन के माध्यम से उन्होंने हरियाणा की लोक संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति की. कार्यक्रम के इसी क्रम में कोटा राजस्थान से पधारे श्री हरिहर बाबा  जिन्हे तीन बार राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया, उनके द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य भवाई नृत्य के अनेक प्रकारों में से एक मटका नृत्य प्रस्तुत किया गया,नन अपने जादुई कला के माध्यम से उन्होंने सभी अतिथियों व दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके पश्चात संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास का काव्य संग्रह 'सुनो तुम लौट आओ 'का विमोचन हुआ तत्पश्चात अंतिम प्रस्तुति के रूप में उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के संयोजन से मथुरा के कलाकार श्री कुलदीप शर्मा व साथी कलाकारो द्वारा अपने गायन व विभिन्न लोक नृत्य जिनमें प्रमुख रूप से ब्रज की होली लठमार होली मयूर नृत्य एवं फ़ाग व फूलों की होली से कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की.सभी श्रोता दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे .सभी गणमान्य नागरिक एवं अतिथि वृंद ने अंत तक कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम की समाप्ति समस्त कलाकारों एवं सहयोगी सदस्यों के सम्मान के साथ एवं सामूहिक वंदे मातरम गीत के साथ संपन्न हुआ .कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ज्योति दास,कमलेश व विष्णु गौड़ ने संयुक्त रूप से किया.आभार ज्ञापन संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अरुण कुमार मिश्रा, डॉ रजनीश श्रीवास्तव,डॉ स्मिता श्रीवास्तव ,श्री श्याम मोहन अग्रवाल,कृष्ण कुमार जायसवाल, रविंद्रनाथ संजय अग्रहरी,संजय अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव दिनेश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री महामंत्री अमित गुप्त'अंशु' ऋषि श्रीवास्तव किशोर, राज कमल, अरुण केसरी,बाल कृष्ण साहू,प्रदीप, अमरजीत व श्री गुलाब राही का विशेष योगदान रहा.

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino