जौनपुर। मडियाहू विधायक डा •आर के पटेल की विकासवादी सोच नजर आने लगीं है।सक्रियता का आलम है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालापुर की पूरी तरह से ध्वस्त वाउन्ड्री फिर से बनेगा। बाबतपुर मार्ग पर जवन्शीपुर ग्राम सभा में स्थित यह सरकारी अस्पताल दर्जनों गांवों के लोगो को चिकित्सा सेवा के लिए सुलभ है। बसुही नदी का किनारा है और जमालापुर बाबतपुर मार्ग से सटा है। बाउन्ड्री न होने से असुरक्षा जैसी स्थिति बनीं रहतीं है। विधायक ने सीडीओ को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत कराया तो फौरी तौर पर खण्ड विकास अधिकारी रामनगर को वाउन्ड्री बनवाने को कहां गया। बीडीओ नितिन कुमार कुशवाहा ने कहां कि स्टीमेट बन रहा है। जल्द ही बाउन्ड्री बनना शुरु हो जायेगा। आदर्श विधान सभा बनाने के क्रम में विधायक चिकित्सा सेवा को चुस्त दुरुस्त बनाने में मजबूती से जुट गये है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मडियाहू विधायक की पहल सीडीओ ने लिया संज्ञान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमालापुर की जल्द बनेगी बाउन्ड्री