जौनपुर। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में निरंतर चोरी की घटना हो रहीं है,कभी बड़ी चोरी तो कभी छोटी चोरी। एक प्रकार से देखा जाय तो चोर पुलिस और ग्रामीणो को खुली चुनौती देकर घटना को अंजाम दे रहे है। गांव के लोग भी चोर को पकड़ने का प्रयास कर रहे है। कई बार जबरजस्त घेराबंदी भी किये। लेकिन चोर सबको चकमा देकर फरार हो गया। गांव के पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां जब लगभग डेढ साल पहले लाखों की चोरी हुई तो नेवढिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और फारेन्सिक व डाग स्कवायड की टीम ने अपने, अपने तरीके से घटना का मुआयना किया। लोगो को लगा कि घटना का खुलासा हो जायेगा। हालांकि पुलिस घटना के खुलासा के तह तक पहुंच चुकी थी। चोर कौन है यह जान गयी। बाबजूद खुलासा नहीं हो सका। आखिर चोर को कौन बचा रहा है और क्यों गांव के लोगो के जेहन में सवाल है।गांव के ही जेडी सिंह का सतगुरु दर्पण कार्यालय से रात्रि में मोबाइल फोन और कुछ नगदी चोर उठा ले गये। पुलिस मे सूचना के बाद सोशल मीडिया में घटना की कई दिनों तक सुर्खियां रहीं। तब के थानाध्यछ से बातचीत हुई तो उन्होंने कहां कि मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा है। जल्द ही मोबाइल बरामद कर लिया जायेगा। कई दिन,महीने साल बीत गये लेकिन पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी। इसके अलावा तमाम चोरियां गांव के लोगो के घर हुई। देखिये कब बर्राह गांव के लोगो को चोरी की घटना से निजात मिलता है।
Home / सुर्खियां / चोर पुलिस और बर्राह गांव के लोगो को खुली चुनौती देकर चोरी की घटना को दे रहे अन्जाम, काश पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां लाखों की चोरी का हो गया होता खुलासा