जौनपुर। खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध नजर आ रहा है। प्रत्येक ग्राम सभा में खेलकूद के मैदान को सुव्यवस्थित और खेल कूद के सामानों से सुसज्जित किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी रामनगर नितिन कुमार ने कहां कि शासन की मंशा के तदनुरूप जिला प्रशासन प्रतिबद्धता के तहत खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। कहां कि रामनगर में 45 खेलकूद के मैदान खिलाड़ीओ को खेलने के लिये तैयार है। 94 ग्राम सभा में खेलकूद के मैदान के लिये जमीन उपलब्ध है। शेष पांच ग्राम सभाओं में अभी तक जमीन की सुनिश्चितता तय नहीं हो पायीं हैं। जिसके एवज में सरकारी स्कूल के मैदानों में खुला जीम खुलेगा। कहां कि खेलकूद से मानव जीवन में स्फूर्ति आतीं है।आत्मा का विकास होता है और आत्मबल मजबूत होता है। शरीर स्वस्थ रहता है। कहां कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार का प्रादुरभाव होता है। खेल से मैत्री भाव उत्पन्न होता है। कहां कि युवाओं में खेल कूद की भावना जागृत करने के लिए जिला प्रशासन के मंशा के तहत रामनगर विकास खण्ड के हुसेनपुर ग्राम सभा के खेल मैदान पर ग्राम सचिव क्लब और रोजगार सेवक क्लब के बीच मैत्री किक्रेट टूर्नामेंट आयोजित है। एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि सचिव क्लब के कैप्टन खण्ड विकास अधिकारी नितिन कुमार है तो रोजगार सेवक क्लब के विमलेश दूबे होंगे। कहां कि मुकाबला रोमांचक होगा। रविवार सुबह सात बजे खेल प्रारंभ होगा।
Related