जौनपुर। मछलीशहर सासंद भोला नाथ सरोज ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक से मिलकर जफराबाद विधान सभा के नेवढिया बाजार स्थित विक्रमा तिवारी राजकीय चिकित्सालय के जर्जर भवन की जगह नया भवन व आयुर्वेद चिकित्सालय बनवाने के साथ राजकीय चिकित्सालय के सुन्दरीकरण के लिये पत्र दिया और उम्मीद जताया कि जल्द ही उप मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर होगा और राजकीय चिकित्सालय का कायाकल्प हो जायेगा। तीन हेक्टेयर में फैले इस चिकित्सालय से पच्चास गांव के लोगो का उपचार होता है।
Home / सुर्खियां / मछलीशहर सासंद भोला नाथ की पहल, विक्रमा तिवारी राजकीय चिकित्सालय नेवढिया का होगा कायाकल्प,उप मुख्यमंत्री वृजेश पाठक को लिखा पत्र