जौनपुर। रामनगर विकास खण्ड के भटवार ग्राम सभा की प्रधान महराजी देवी के निधन के बाद तीन सदस्यीय समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एडीओ पंचायत उमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि भटवार ग्राम सभा के सभी वार्डो के सदस्यों का नाम जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है। जिसमें एक अनुसूचित, एक पिछड़ी और एक सामान्य जाति के ग्राम पंचायत सदस्य को मिलाकर तीन सदस्यीय समिति का गठन जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जो ग्राम सभा को संचालित करेगी और विकास कार्य को गति देगी।Home / सुर्खियां / जौनपुर: ग्राम सभा भटवार की प्रधान महराजी देवी के निधन के बाद तीन सदस्यीय समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू, सभी सदस्यों का नाम जिलाधिकारी कार्यालय भेजा गया
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 