BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: चोर उच्चको को संरक्षण देने वाले गैंग से नेवढिया पुलिस कर सकती है पूछताछ,बर्राह गांव में तमाम चोरी की घटना का मामला

जौनपुर: चोर उच्चको को संरक्षण देने वाले गैंग से नेवढिया पुलिस कर सकती है पूछताछ,बर्राह गांव में तमाम चोरी की घटना का मामला

सतगुरु धाम। जौनपुर। समय आ गया है, जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में इधर कुछ सालों में कुछ घरों में हुई तमाम चोरी का पर्दाफाश पुलिस कुछ दिनों में कर सकतीं है सोमवार को लगभग आठ बजे के आस-पास रात्रि में स्थानीय थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सतगुरु दर्पण कार्यालय सतगुरु धाम बर्राह आये और अखबार के संपादक जगदीश सिंह जेडी से मुलाकात कर पिछले वर्ष कार्यालय से रात्रि में चहारदीवारी फांद कर संपादक की मोबाइल और लाइट के साथ टीशर्ट जिसमें दो हजार नगद और जरुरी कागजात था चोर उठा ले गये। सुबह घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गये। आस-पास छानबीन करने पर टीशर्ट और कागजात मिल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पहले की घटना को थाना प्रभारी ने गंभीरता से जाना,सतगुरु दर्पण के प्रबंधक आकाश सिंह ने अभी हाल ही में  अपने आवास पर छत से नीचे उतरकर चोर चोरी का जुगत बना रहा था कि जाग होने पर छत पर भागा और नीचे कूद गया इसकी जानकारी दी। जेडी सिंह ने नेवढिया पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अमृत लाल यादव, आनंद सिंह, अशोक सिंह,लाल बहादुर सिंह, जगदीश सिंह बल्ला,संजय सिंह,देवी प्रसाद की तीन साइकिल के साथ  सैकड़ों एलईडी बल्ब की चोरी कुछ सालों में हुई है,जैसी गांव के लोगो में आमतौर पर चर्चा है। अमूमन सेंध काटकर लाखों के चोरी के मामले में पुलिस भी मौके पर आयीं और पीड़ित लोंगो ने भी थाने पर सूचना दिये  थे,लेकिन चोर नहीं पकड़ा गया। संपादक के छोटे भाई दिलीप सिंह ने अभी कुछ दिन पहले दिन दहाड़े आवास से एलईडी बल्ब चोरी करते किसी को देखा तो नेवढिया थाने में नामजद एक व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत की तो कोबरा पुलिस उसके घर गयीं और परिजनों से पूछा कहां है जबाब मिला नहीं है। पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह भटवार बर्राह के यहां लाखों की चोरी के बारे में भी जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया जिला मुख्यालय से फारेन्सिक व डाग स्कवायड की टीम मौके पर आयीं और घटना स्थल से जांच के लिये नमूने लिये गये थे। पुलिस अभिलेख में मामला दर्ज है। ऐसी संभावना है,पूर्व प्रधान दयाशंकर के यहां हुई लाखों रुपये के सामानों की चोरी के मामले की पुलिस पुराने दस्तावेजों को खंगाल ले तो चोर तक पहुंचने में आसानी हो सकती है,इन चोरी की घटनाओ के पीड़ितों का पुलिस बयान ले सकती है। चोर पकडे जाने पर उसके निशान देही पर सामान की बरामदगी करके पुलिस साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी। चोर उच्चको को संरक्षण देने वाले गैंग से भी पुलिस पूछताछ कर सकतीं है। थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने चोरी के घटनाओं के खुलासा का व्रत लिया है लेकिन ऐसी चर्चा है कुछ सफेद पोस नेता उन्हें थाने से हटवाने का प्रयास कर सकते है।अगर ऐसा होता है तो माना जा सकता है सफेद पोस ही बर्राह गांव में घटित तमाम चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों के संरक्षण दाता है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino