BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर: नेवढिया पुलिस को धन्यवाद बर्राह गांव में घटित तमाम चोरी की घटना का जो लिया संज्ञान, तत्कालीन थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया बताये पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां लाखों की चोरी का क्यों नहीं हुआ खुलासा

जौनपुर: नेवढिया पुलिस को धन्यवाद बर्राह गांव में घटित तमाम चोरी की घटना का जो लिया संज्ञान, तत्कालीन थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया बताये पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां लाखों की चोरी का क्यों नहीं हुआ खुलासा

जौनपुर। अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। तभी शासन,प्रशासन का ध्यान आकृष्ट होता है और समुचित कार्यवाही हो पाती है। गांव में लोगो के संकोच से ही अपराध को बढ़ावा मिलता है। यदि पुलिस को सही, सही जानकारी दी जाय तो काफी हद तक अपराध पर रोक लग सकता है। पुलिस निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से किसी भी घटना का खुलासे करके विधिक कार्यवाही करें तो वातावरण में न्याय की भावना के सुगन्ध की खुशबू की महक आनी शुरू हो जाएगी। पुलिस चाहती है अपराध पर रोक लगे एतिहात के तौर पर सतर्कता भी रहती है। लेकिन काल का जो चक्र है घूमता रहता है। काल अपने समयानुसार कभी भी किसी को भी कालकलवित कर सकता है। अब तो किसी भी अपराधिक घटना का कोई भी शिकायत करता है तो मुकदमा लिखा जाता है,घटना की जांच होती है और चारशीट न्यायालय भेजा जाता है और न्याय मंदिर से दण्ड मिलता है। पुलिस अधिकारी और उसके मातहत ईमानदारी से काम करना चाहते है लेकिन कभी-कभी सत्ता के नेता के दबाव में चाह करके भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पातीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  ने ठीक ही कहां भाजपा नेता कार्यकर्ता दलाली करना बंद कर दे तो शासन प्रशासन को मै ठीक कर दूंगा। मीडिया और जनता में इस बात की चर्चा है। दरअसल जो असल भाजपा के कार्यकर्ता नेता है। जो वर्षों से पार्टी के संस्कार से जुड़े है उनके अन्दर दलाली जैसे संस्कार आ ही नहीं सकते। कुछ लोग सत्ता भोगी होते है जिसकी सरकार उसकी दुहाई वहीं लोग भाजपा सरकार को बदनाम कर रहे है और दलाली जैसे अपकृत से गरीबों, कमजोरों, दुखीयारो का आर्थिक शोषण कर रहे है। जिले के नेवढिया थाना क्षेत्र के बर्राह गांव में कुछ सालों में तमाम चोरी की घटना हुई। मामला पुलिस संज्ञान में आया,मौके पर पुलिस भी पहुँची। लेकिन पुलिस चोरी की घटना का न तो मुकदमा दर्ज किया न ही घटना के रोकथाम के उपाय ही बनाये। चोरी की घटना घटती रहीं। भाजपा नेता व बर्राह के मानिनंद पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह के यहां लाखों की जब   चोरी हुई तो सूचना पाकर तत्कालीन थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया घटना स्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। फारेन्सिक और डाग स्कवायड की टीम ने भी अपने कौशलता का परिचय दियें और साक्ष्य    जुटाये। घटना के दिन प्रधान के यहां सैकड़ों  लोंगो की भीड़ जमा थी। हर लोग कह रहे थे चोरी का खुलासा होगा और  चोर पकड़े जायेंगे। अन्तोगत्वा मामला फूस हो गया। घटना का खुलासा न हो सका। सतगुरु दर्पण के संपादक जगदीश सिंह जेडी का मोबाइल और कुछ नगदी पर उस समय चोर ने हाथ साफ किया जब सतगुरु दर्पण कार्यालय सतगुरु धाम बर्राह मे श्री सिंह अखबार का काम काज करके रात्रि विश्राम कर रहे थे। घटना की सूचना नेवढिया पुलिस को लिखित दिया गया। कई बार तत्कालीन थाना प्रभारी से बात हुई तो सिर्फ यहीं कहां जाता था मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा है,तत्कालीन सीओ मडियाहू से जौनपुर पत्रकार संघ के मडियाहू तहसील ईकाई के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा के साथ जाकर उनके कार्यालय पर मिला। अध्यक्ष के कहने पर सीओ ने नेवढिया थाना प्रभारी से फोन पर बात किये घटना के खुलासा के लिये कहां। लेकिन सारी कवायद फेल हो गयी। जब तेज हलचल घटना को लेकर शुरु हुआ तो तथाकथित चोर गांव छोड़कर भाग गया,एकाध महीने बाद फिर आ गया छिटपुट छोटी बड़ी घटना घटने लगीं तो लोग नेवढिया पुलिस को इत्तला किये और तथाकथित चोर का नाम बता दिये तो कोबरा पुलिस उसके घर गयीं पुलिस वाले परिजनों से पूछें कहां है तो जबाब मिला नहीं है,पुलिस ने कहां थाने लिवाके आवो,इधर शिकायतकर्ता को भी कोबरा पुलिस ने कहां कि थाने आइये और यह भी कहां कि तथाकथित चोर थाने आता है तो आपको बुला लिया जायेगा। तथाकथित चोर को लेकर उसके परिजन थाने नहीं गयें। इधर गांव में चर्चा है कि तथाकथित चोर गांव छोड़कर भाग गया है। इस सिलसिले में थाना प्रभारी नेवढिया विश्वनाथ प्रताप सिंह से दूरभाष पर सतगुरु दर्पण के संपादक ने बात की और गांव में  चोरों के आतंक और आये दिन घट रही घटना पर कार्यवाही की मांग की। दारोगा ने बात को गंभीरता से लिया दूसरे दौर में बात हुई तो सतगुरु दर्पण कार्यालय आये और चोरी की घटना के बारे जानकारी लिये  और स्थलीय मुआयना किये और आश्वासन दिये कि घटना की जांच होगी। उनसे पूर्व प्रधान दयाशंकर सिंह,अमृत लाल यादव, अशोक सिंह, आनंद सिंह, जगदीश सिंह बल्ला, लालबहादुर सिंह, संजय सिंह सहित अन्य लोगो के यहां हुई चोरी की घटना पर चर्चा हुई। आखिर ऐसी क्या बात है कि बर्राह गांव में तमाम चोरी का आजतक खुलासा न हो सका। दाल में तो कुछ काला है। नेवढिया थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने बर्राह गांव में घटित तमाम चोरी की घटना को  संज्ञान मे लिया और खुलासा की बात कहीं। जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino