जौनपुर। शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान 2022 के अंतर्गत आज विद्यालय में 2 दिवसीय समारोह के समापन पर रैली व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रवक्ता व कार्यक्रम प्रभारी श्री Abbas Rizvi (प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र) ने बच्चों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलवाई, व रैली व क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि एसपी सिटी संजय कुमार, का विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य अलमदार नज़र व उप प्रधसनाचार्य Zakir Naseem Wasti ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, व चार टीमों का गठन करके प्रतियोगिता हुई, जिसमे प्रथम स्थान पर बालिका वर्ग में, #चारु जैसवाल, #प्रियांशी पाल, #दिव्यांशी मौर्या, #सुधा सोनी व बालक वर्ग में, #हुज्जत रज़ा, #शिवम सोनी, #हर्षित वर्मा, #आदित्य वर्मा रहे कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर जी०डी० शुक्ला, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर शिव बदन यादव, विक्रम सिंह चौकी प्रभारी भंडारी, हरेंद्र सिंह व आज़म सुहैल की सम्मानित उपस्थिति रही, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक व मुख्य अनुशास्ता अधिकारी श्री Mohdraza Khan सर ने किया।