BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जीवन में श्री कला के आते ही धन्जय सिंह माफिया से मसीहा बने सोशल मीडिया में माउथ मीडिया का उदय

जीवन में श्री कला के आते ही धन्जय सिंह माफिया से मसीहा बने सोशल मीडिया में माउथ मीडिया का उदय

श्रीकला के जन्म दिन पर शुभाशीष,बधाई और शुभकामना का दौर जारी

जौनपुर। पूर्व सांसद धन्जय सिंह के जीवन में श्रीकला के आते ही माफिया  से मसीहा बन गयें। जिला पंचायत अध्यक्ष के जन्म दिन के अवसर पर सोशल मीडिया में पति और पत्नी छाये रहें है,शुभचिन्तकों, शुभेच्छुको,ने शुभाशीष के साथ बधाई और शुभकामनाएं दी। लाइक कमेन्ट शेयरिंग ने सोशल मीडिया में मान बढ़ाया। पति और पत्नी की चर्चा  माउथ मीडिया ने जन जन में विदित किया। बातों बातों में लोगो ने कहां कि धन्जय की छवि अब बाहुबली और माफिया की नहीं रहीं।पहले की कहानी चाहें जो भी रहीं हो अलग बात है लेकिन अब श्रीकला के श्री से धन्जय की श्री की चमक राजनीति में उज्जवल है साथ ही जनता मसीहा कहने लगीं है। वजह नर सेवा को माना जा रहा है।

About jaizindaram