छोटा ही बडा होता है ऐसी प्रकृति की है व्यवस्था
जौनपुर। बड़े अखबार की पत्रकारिता और पत्रकार का आज के दौर मे विशेष महत्व है। छोटे अखबार और पत्रकार को बड़े अखबार के पत्रकार बहुत हे दृष्टि से देखते है हर वक्त नीचा दिखाने की कोशिश करते है। जबकि यह सोचना चाहिए कभी वह अखबार भी छोटा रहा होगा, जो आज बड़ा है, माना कि बड़ा अखबार का बड़ा सिस्टम है और काफी विस्तार हुआ है। लंबे समय तक अमर उजाला मे काम करने का अवसर मिला,दैनिक
जागरण मे काम किया, महुआ चैनल मे जिला संवाददाता पद पर काम किया। पहले पत्रकारिता मे इतना रिस्क नही था,जितना आज है। पहले का पत्रकार खबरो के प्रति बहुत सजग और ईमानदार था। निष्पक्षता थी। खबर है तो खबर छपना है,खबरो से कोई समझौता नही होता है। पहले तहसील,ब्लाक के रिपोर्टरो के गतिविधि का जायजा लिया जाता था,कही रिपोर्टर के चाल,चलन,रहन सहन व्यवहार से अखबार की छबि तो धूमिल नही हो रही है। पहले अखबार के पत्रकारो पर खबर के लिए दबाव होता था। अब विज्ञापन के लिए है। बडे अखबार के पड़ताल मे यदि पत्रकार की कार्यप्रणाली ठीक नही है तो उसको दो एक बार अल्टीमेटम दिया जाता था। न सुधरने पर हटा दिया जाता है। लेकिन अब बडे अखबार को वह पत्रकार पसंद है जो साल मे लाखों रुपए का विज्ञापन दे सके। इधर पत्रकार प्रेस के आड मे किस गतिविधि से जुड़ा है कितना थू थू हो रहा है अखबार का इसकी खबर नही है। बड़ा अखबार हो या छोटा अखबार, अखबार होता है। जैसे अमीर लोग है क्या वही सब कुछ धरती पर है। छोटा आदमी है जो गरीब है उसकी भी अहमियत है। ऐसे मे क्या बड़े अखबार ही सब कुछ है। ऐसा नही है,छोटे अखबार की भी अहमियत है। मा की कोख से जब बच्चा जन्म लेता है,नन्हा शिशु होता है और सबका दुलारा होता है। धीरे, धीरे विकास होता है एक दिन वही बालक डीएम, एसपी,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री बनता है। आने वाले दिनों मे बडे अखबार और छोटे अखबार दोनो की अहमियत कमजोर हो जायेगी। सोशल मीडिया का जो जमाना आ गया है। जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर