मड़ियाहूं। जौनपुर। एकीकृत विकास योजना के लिए डा. आर.के पटेल विधायक ने मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से बीस ग्राम सभाओं का नाम शासन को भेजा था। जिसमें रामनगर ब्लॉक के औरा,जवंसीपुर, दमोदरा, सैदूपुर आदि ग्राम सभा शामिल हैं।जिसका उल्लेख विभाग के पत्राचार में है। जिसमें बताया गया है कि 2011 के जनगणना के अनुसार अनूसूचित जाति की आबादी 25 प्रतिशत से कम होने के कारण शासनादेश के अनुसार एकीकृत विकास योजनान्तर्गत कार्य कराया जाना संभव नहीं है। इसी क्रम में रामपुर विकास खण्ड के जयसिंहपुर,लगधरपुर,सेहरा, हरिहरपुर,जीतापुर व पचुरखी, मड़ियाहूं विकास खण्ड के रजमलपुर व मुकुन्दपुर में अनूसूचित जाति की आबादी कम होने की वजह से योजना का लाभ नहीं मिल सकेंगा।जबकि योजना के लिए फीट्ट ग्राम सभाओं में रामपुर विकास खण्ड के काजीहद,गंधौना,सिधवन, आशापुर,सुरेरी के अलावा मड़ियाहूं के कुतुबपुर, केडवारी, रामपुरनद्दी आदि ग्राम सभाओं में अनूसूचित जाति की आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है। जिस कारण से इन ग्राम पंचायतो में सीसी रोड ,नाली, इण्टर लाकिंग, स्वच्छ पेयजल, सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना है। इसके लिए अधिशासी अभियंता यूपी सिडको जौनपुर को निर्देशित किया गया है। इस सिलसिले में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) नीरज पटेल ने मड़ियाहूं विधायक डा. आर.के पटेल को 21.4.2025 को जारी पत्र में जो ग्राम सभा एकीकृत विकास योजना के तहत चयनित है उसकी जानकारी दी गयी हैं। साथ ही आबादी प्रतिशत कम होने के कारण जो ग्राम सभा योजना के लाभ से वंचित हैं उसकी भी जानकारी दी गयी है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम सभाओं में अनूसूचित जाति की आबादी 25 प्रतिशत से कम होने के कारण एकीकृत विकास योजना में नहीं हो सका चयन, रामनगर के औरा, जवंसीपुर, सैदूपुर,दमोदरा के अलावा मड़ियाहूं, रामपुर ब्लॉक के है कई गांव शामिल,आठ ग्राम सभाओं में जल्द शुरू होगा योजना का विकास कार्य, विधायक