BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामपुर ब्लॉक के बल्लीपुर ग्राम सभा में बन रहा 4 बीघे में गोशाला,उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को दूर न जाना पड़े,राजकीय कालेज की जरूरत

रामपुर ब्लॉक के बल्लीपुर ग्राम सभा में बन रहा 4 बीघे में गोशाला,उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को दूर न जाना पड़े,राजकीय कालेज की जरूरत

रामपुर। जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक का बल्लीपुर ग्राम सभा सतत विकास की ओर अग्रसर है। जनबुनियादी जरूरतो के बेहतरी पर शासन, प्रशासन का विशेष जोर है।भारत व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सुचारु रूप से क्रियान्वयन हो रहा है। जिसका लाभ हर जरूरत मंदों को मिल रहा है।वसुही नदी के किनारे के कुछ दूरी पर जमालापुर बाबतपुर मार्ग के दक्षिण दिशा में गांव का बसाव है। ग्राम की प्रधान शीला देवी है। प्रधान प्रतिनिधि व प्रबुद्ध समाजसेवी राजेश कुमार यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। जो निरन्तर चलता रहता है। मानव समाज के मूलभूत जरूरतों के बेहतरी पर बेहतर सोच के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर फोकस के साथ वृक्षारोपण पर जोर है। कहां कि शुद्ध आक्सीजन हर मनुष्य की जरूरत है। जिसके के लिए वृक्षारोपण नितांत जरूरी है। कहां कि बल्लीपुर ग्राम सभा के राजस्व ग्राम महथिया,पुरवा बिशेनेपुरा,भैंसा की कुल आबादी लगभग चार हजार के आसपास है। मतदाता 16 सौ है। बताया की ग्राम सभा में जल जमाव की समस्या के निदान को लेकर सजगता है। घरों के नाबदानो के पानी का कहीं भी भराव न हो इस पर विशेष ख्याल है। जिसके लिए नाली निर्माण व सोख्ता बनाने पर जोर है।‌ गांव के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक पच्चास प्रतिशत ग्रामसभा का विकास हुआ है। ग्रामीणो के आवागमन के लिए कुछ सड़कें बनी हैं। कुछ बन रही है तो कुछ प्रस्तावित है। कहां कि गांव के लोगों की सोच साकारात्मक है। सबके मन में कुछ अच्छा करने की सोच है। कामर्शियल खेती में साग, सब्जी के जरिए किसान लाभ कमा रहे है और खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे है। नोनारी में सब्जी मंडी होने का लाभ भी किसानों को मिल रहा है। उन्होंने सरकार के गोशाला स्कीम की चर्चा करते हुए कहां कि श्वेत क्रांति के माध्यम से ग्राम सभा में गाय पालन को बढ़ावा दिया जायेगा। दुग्ध उत्पादन से लोग स्वावलंबी बनेंगे, जैविक खाद खेतों के उर्वरा शक्ति को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि 4 बीघे में गोशाला का निर्माण हो रहा है। बताया कि सरकार की मन्शा है ग्राम सभा का हर व्यक्ति स्वावलंबी बने। रोजगार सृजन से ही गांव में युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का मूल धन है। प्रसन्नता। जिसके जीवन में हर क्षण प्रसन्नता है वह सबसे खुशहाल इन्सान है। प्रकृति से जुड़ाव रखकर जीवन में सुकून और शांति को महसूस किया जा सकता है। सामाजिक, आर्थिक,आत्मिक विकास के लिए शिक्षा का विशेष महत्व है। बताया कि बेसिक शिक्षा के लिए गांव में सरकारी स्कूल है। जहां शिक्षकों द्वारा बच्चों को निपुण बनाया जा रहा है। उच्च शिक्षा के लिए गांव के लोगों को सुदूर जाना पड़ता हैं। ग्रामीणो की मन्शा है राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हो जाता तो उच्च शिक्षा के लिए गांव के बच्चों को दूर न जाना पड़ता है। ग्राम सभा में राजकीय कालेज के लिए जमीन पर्याप्त है। काश उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित होता और इस नेक कार्य पर पहल होता तो बल्लीपुर ग्राम सभा ही नहीं आस-पास के दर्जनों गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिलता। ग्रामवासियों की सोच ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा के रूप में विकसित करने की है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino