BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मान्यता प्राप्त पत्रकारो को सरकार से मिले वेतन, स्वच्छ पत्रकारिता से दूर होगा सामाजिक कुरीति, विधायक मड़ियाहूं

मान्यता प्राप्त पत्रकारो को सरकार से मिले वेतन, स्वच्छ पत्रकारिता से दूर होगा सामाजिक कुरीति, विधायक मड़ियाहूं

जौनपुर।‌ गुण दोष के मानव जीवन में पत्रकारिता का मन मस्तिष्क पर लोगों के खासा असर पड़ता है।‌ विचारों में गुणवत्ता का मूल्य है। जनमानस के बीच खबरों की जो भी प्रस्तुति हो वह एक ऐसा संदेश हो जिसमें मन की स्वच्छता को बल मिले। स्वच्छ मन में स्वच्छ विचार आते हैं।‌ अच्छी सोच से अच्छे प्रकृति का सृजन होता है। सुरम्य वातावरण तैयार होता है।‌जिसमे‌ अखबार पत्रकार और पत्रकारिता की अहम भूमिका है। मड़ियाहूं विधायक डा. आरके पटेल से शुक्रवार को दोपहर बाद इत्तफाक मुलाकात में पत्रकारिता दिवस पर नगर पंचायत मड़ियाहूं में सवाल किया गया। वर्तमान परिवेश में भारत देश के दशा और दिशा में पत्रकारिता की भूमिका के सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि‌ पत्रकार समाज का दर्पण है।‌ जिसका गौरवशाली इतिहास है। उन्होंने कहा कि नैतिकता का हा्स हो रहा है। दोष किसी पर नही दिया जा सकता है। आमतौर पर एक मानव समाज में कहावत प्रचलित है। हर कुएं में भांग पड़ी है।‌ नाकारात्मक उर्जा का संचार होगा तो मनुष्य में बुराई उत्पन्न होगा,
साकारात्मक उर्जा का संचार होगा तो अच्छाई का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा अगर सड़क पर कीचड है तो आने जाने वाले हर लोगों पर कीचड पड़ेगा। जब उसे साफ कर‌ दिया जायेगा तो कीचड से हर राही को छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि न्यायिक पत्रकारिता को पत्रकारों को बढ़ावा देना चाहिए। जिससे मानव समाज से अन्याय कमजोर होगा और लोगों के जीवन में सुकून और शांति आयेंगी। जिसकी हर किसी को जरुरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई के डिग्री धारक पत्रकारों को सरकार को चाहिए मान्यता प्राप्त कर दे। जबकि पहले से मान्यता प्राप्त पत्रकारो को सरकार से वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता से ही सामाजिक विषमता दूर हो सकता है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino