BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / पत्रकारिता दिवस पर जौनपुर के पत्रकारों को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया सम्मानित, साकारात्मक पत्रकारिता से ही मानव समाज का कल्याण संभव

पत्रकारिता दिवस पर जौनपुर के पत्रकारों को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया सम्मानित, साकारात्मक पत्रकारिता से ही मानव समाज का कल्याण संभव

जौनपुर। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद और फ़िर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ने के बाद मन में सदैव सेवा भाव रहा, कभी उम्मीद नहीं की थी अधिवक्ता के प्रोफेशन से बाहर निकलूंगा, लेकिन भाजपा ने मुझे मुख्य स्ट्रीम में लाकर मन्त्री बनाया, तब अपने गृह जनपद जौनपुर को पूर्ण विकसित करने का जज्बा हिलोरें मारने लगा । पहले कार्यकाल में नगरीय विकास की जिम्मेदारी मिली, प्रदेश के अन्य जिलों के साथ अपने जनपद पर विशेष ध्यान देना शुरू किया। निर्माण कार्यों में मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया और उसका निस्तारण भी करने के प्रयास जारी रहे। केन्द्र की योजनाओं को भी खींचकर लाना शुरू किया, आज उसी का नतीजा है गोमती किनारे घाटों की श्रृंखला।
श्री यादव ने कहा कि मन्त्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में मन्त्रालय भी बदलकर खेल एवं युवा कल्याण का पोर्टफोलियो मिला। फ़िर तो युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर पहुंचाने की इच्छा हिलोरें मारने लगी। जौनपुर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में खेल मैदान, स्टेडियम व अन्य सुविधाओं पर ध्यान देना शुरू किया लेकिन जनपद के विकास के लिए उसी तरह कटिबद्ध हूँ। जनपद के पत्रकार और बुधिजीवी तबके के साथ हर आम व्यक्ति का सहयोग इसी तरह बना रहा तो हमारा जिला भी विकसित की श्रेणी में शुमार नज़र आयेगा। अपने जिले के पत्रकारों के सम्मान और तहलका संवाद की रीलांचिंग से भरपूर आत्मिक सुख मिला।
श्री यादव 30 मई को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर शहर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज सभागार में सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे, इसका आयोजन ‘अखिल भारतीय डिजीटल मीडिया संघ व तहलका संवाद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। उन्होंने अखबार की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती अंजू वर्मा और मीडिया संघ के बड़े पदाधिकारियों केदारनाथ सिंह, डॉ. रामसिंगार शुक्ल गदेला, खुर्शीद अनवर खान, अब्दुल हक़ अंसारी, राजेंद्र सिंह,लोलारक दुबे, नीरज सिंह, राजेश श्रीवास्तव, रूद्र प्रताप सिंह,सै. हसनैन कमर ‘दीपू,’ मनोज उपाध्याय, कैलाश सिंह, दिलीप शुक्ला, अजीत सिंह,जेडी सिंह, राजन मिश्रा, एकलाख अहमद,अजीत बादल चक्रवर्ती,आमिर अब्बास, अबिश इमाम, भुलेश्वर पुष्कर और संतलाल सोनी, अज़ादार हुसैन व रामजी जायसवाल संपादक के प्रतिनिधि शुभांशू जायसवाल सहित अन्य पत्रकारों को भी सम्मानित किया। इसी दौरान टी डी कॉलेज की दो मेधावी छात्राओं शिप्रा सिंह, स्वप्निल सिंह और सुधाकर पीजी कॉलेज की मेधावी बीएड की छात्रा रिचा सिंह को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । बिजनेसमैन एवं समाजसेवी अमित गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
इस क्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष आर एस एस के जिला संघ चालक डॉ सुभाष ने मीडिया के दायित्व, उनकी भूमिका पर विस्तार से जिक्र किया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन व पूर्व एम एल सी कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया की भूमिका और उसकी उपयोगिता के साथ सोशल मीडिया के समाज पर हो रहे अच्छे और खराब असर का वर्णन किया ।
वर्तमान राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका विषयक गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्वांचल विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार ने प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोशल और डिजीटल पत्रकारिता पर विस्तार से विश्लेषण किया। टी डी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ जंगबहादुर सिंह, भाजपा नेता श्याम मोहन अग्रवाल, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह आदि ने भी आधुनिक मीडिया के नुकसान, फायदे और उनकी भूमिका का आम जनजीवन पर हो रहे असर का जिक्र किया । इस मौके पर डॉ. नवाब सिंह, सुभाष सिंह पूर्व प्रिंसिपल बी आरपी कॉलेज, डॉ. अंजना श्रीवास्तव निर्देशक सहकारी बैंक लिमिटेड उत्तर प्रदेश,डॉ. रजनी सिंह, उर्वशी सिंह,डॉ. ब्रह्मेश शुक्ला, राजेंद्र सिंह, नेहाल निषाद, संतोष त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, कीर्ति सिंह, मोहम्मद राशिद, राहिल शेख,आरिफ अनस, सूर्यांश प्रकाश सिंह,,मसूद अहमद,सुशील तिवारी,सहित अन्य लोग मौजूद थे. संचालन सलमान शेख ने किया।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino