BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / शुद्धता का डंका,मड़ियाहू तहसील क्षेत्र मे परी ब्रांड सरसो तेल की मांग बढ़ी,अधिक झाग और आख मे मिर्ची की तरह लगना मिलावट का संकेत,रजनीश सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर

शुद्धता का डंका,मड़ियाहू तहसील क्षेत्र मे परी ब्रांड सरसो तेल की मांग बढ़ी,अधिक झाग और आख मे मिर्ची की तरह लगना मिलावट का संकेत,रजनीश सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के मछलीशहर रोड के समीप परसथ बेलवा मे स्थापित आरबीएस आयल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड परी ब्रांड कच्ची घानी सरसो तेल के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सिंह से सरसो तेल की शुद्धता पर बात हुई,क्या परी ब्रांड शुद्ध सरसो का तेल है। जबाब मे उन्होंन कहा कि सरसो के खली का स्टाक 50 टन है। सरसो का स्टॉक 500 टन है। 250 कुन्तल सरसो के तेल की रोज पेराई है। जिसमे 120 कुन्तल तेल तैयार होता है और कुन्तलो मे खली बन जाती है। कहा कि कम्पनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद सेठ की एक सोच है,सपना है अब जो साकार होने की ओर है।शुद्ध सरसो का तेल मड़ियाहू तहसील क्षेत्र के हर रसोई घर मे पहुंचाने के संकल्प मे बढ़ोत्तरी हुई है।शुद्धता मे खरा और लोगो की पहली पसंद होने की वजह से शुद्ध परी ब्रांड सरसो के तेल को लेकर अन्य सरसो तेल व्यापारियो मे खलबली मच गयी है। श्री सिंह ने कहा कि बहुत झाग आना और आखो मे मिर्ची की तरह लगना मिलावटी सरसो तेल की ओर संकेत करता है। उन्होंन कहा कि शुद्ध सरसो तेल की भीनी,भीनी खूशबू होती है। जो नेचुरल होता है। सेन्टेट तेल के उपयोग से बचना होगा,उन्होंन सरसो तेल के ग्राहको से अपील किया है कि शुद्ध सरसो के तेल से खान-पान की सामग्री तैयार करे और आहार रुप मे सेवन करे।उन्होंन कहा कि किसान बंधु सरसो की खेती करे और सरसो की पेराई करवा करके शुद्ध तेल तैयार कर ले और उपयोग करे। हालांकि बहुत से किसान परिवार सरसो की खेती करते है और घर के उपयोग के लिए सरसो की पेराई करवाके शुद्ध तेल का उपयोग करते है। उनसे जब पूछा गया इतना भारी मात्रा मे सरसो मगवाते कहा से है जबाब मे उन्होंन कहा कि सतना,नागौर,बाजना मथुरा,राजस्थान अलवर से सरसो का खेप ट्रको से भरकर आता रहता है। क्या खासियत है यहा के सरसो मे तो उन्होंन कहा इन जगहो के सरसो से तैयार तेल की गुणवत्ता उच्च होती है। तेल की क्वालिटी मे एक अलग प्रकार की शाइनिंग है और नेचुरल खुशबू है जो सरसो तेल का होता है। जेडी सिंह

About jaizindaram