BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जफराबाद विधान सभा : जलालपुर बयालसी बनेगा तहसील,अभिषेक सिंह सोनू ने दिया आवाज, जल्द सौंपेंगे जौनपुर डीएम को ज्ञापन, मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को भी करायेंगे अवगत

जफराबाद विधान सभा : जलालपुर बयालसी बनेगा तहसील,अभिषेक सिंह सोनू ने दिया आवाज, जल्द सौंपेंगे जौनपुर डीएम को ज्ञापन, मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को भी करायेंगे अवगत

जौनपुर। जिले के जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के जलालपुर बयालसी को तहसील बनाया जाय। यह आवाज युवा नेता अभिषेक सिंह सोनू के है। कुछ दिन पहले श्री सिंह रामनगर विकास खण्ड के बर्राह गांव मे अवकाश प्राप्त शिक्षक छेदी सिंह के भाई वेदी सिंह के निधन के बाद तेरहवीं संस्कार के भण्डारे में आये थे। मुलाकात के दरम्यान बातचीत में उन्होंने कहां कि बयालसी को तहसील बनाया जाय। जब उनसे पूछा गया आखिर क्यों, जबाब में उन्होंने कहां कि जफराबाद विधान सभा में तहसील न होने से विधान सभा के लोगों को तहसील से संबंधित काम के लिए मड़ियाहूं, केराकत,सदर जौनपुर तहसील जाना पड़ता है। ऐसे मे बयालसी तहसील बन जाय तो विधान सभा के जनता को तहसील के काम काज के लिए सुदूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहां कि इस सिलसिले मे जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे और बयालसी को तहसील बनाने की मांग भी करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश से मुलाकात करेंगे और उन्हें भी ज्ञापन देकर बयालसी को तहसील बनाने के लिए आवाज बुलंद करेंगे। जेडी सिंह

About jaizindaram