मड़ियाहूं। जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ रामनगर ब्लॉक के अध्यक्ष डा.अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व मे शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक डा.आरके पटेल से शुक्रवार दोपहर मे मड़ियाहूं नगर स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीड़ा व्यक्त करते हुए शिक्षको ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश मे 150 सौ से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 सौ से कम छात्र वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापको को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से छात्रों को पढ़ने दूर जाना पड़ेगा। साथ हजारो रसोईयों की सेवा समाप्त हो जायेगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापको एवं ग्राम प्रधान,विद्यालय प्रबंध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन मे प्रस्ताव मांगे जा रहे है। शिक्षकों की मांग है विद्यालयो को पेयरिंग किये जाने से रोका जाय। प्रधानाध्यापको को सरप्लस घोषित न किया जाय। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मामले को संज्ञान में लेने की बात कही गयी है। शासन के आदेश को निरस्त करने पर जोर है। जेडी सिंह