BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर के 11परिषदीय विद्यालयो पर नामांकन नगण्य होने पर लटक रही पेयरिंग की तलवार,12 हजार बच्चों को पढ़ा रहे 649 शिक्षक,शत प्रतिशत नामांकन को बेसिक शिक्षा विभाग तत्पर

रामनगर के 11परिषदीय विद्यालयो पर नामांकन नगण्य होने पर लटक रही पेयरिंग की तलवार,12 हजार बच्चों को पढ़ा रहे 649 शिक्षक,शत प्रतिशत नामांकन को बेसिक शिक्षा विभाग तत्पर

जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में शत, प्रतिशत नामांकन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग तत्पर है। जिन प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की संख्या नगण्य है। वह विद्यालय पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रधानाध्यापको को सरप्लस घोषित किया जा रहा है। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुभाष गुप्ता रामनगर से इस परिप्रेक्ष्य में दूरभाष से बात हुई। जिसमें उन्होंने कहां कि रामनगर ब्लॉक क्षेत्र में 26 विद्यालयो की सूची पेयरिंग के लिए बनी। जिसमें 14 विद्यालयो के प्राधानाध्यपको ने नामांकन बढ़ा लिया। जिससे स्कूल बंद होने से बचा और प्रधानाध्यापक सरप्लस घोषित होने से भी बच गये। इधर प्राथमिक विद्यालय पट्टी जमालापुर,अढनपुर, सेवनडीह, पाण्डेयपुर, पिपरिया, सीरगांव यादव बस्ती, छत्तिसा खुर्द,उच्च प्राथमिक विद्यालय में गहलाई, राजापुर,अहिरौली,छागापुर आदि विद्यालयों मे नामांकन संख्या मानक से कम होने पर पेयरिंग की तलवार लटक रही है। शिक्षा अधिकारी से जब पूछा गया जब स्कूल बंद होगा तो बच्चे पढ़ेंगे कहा। जबाब मे उन्होंने कहा कि पास के विद्यालयों में बच्चों को शिफ्ट किया जायेगा। जहां बच्चों की पढ़ाई होगी। विभागीय अधिकारी ने बताया कि रामनगर ब्लॉक क्षेत्र मे 186 परिषदीय विद्यालय है। जिसमें 99 प्राथमिक,18 कम्पोजिट,29 उच्च प्राथमिक विद्यालय है। बच्चों की कुल संख्या लगभग 12,400 है। 649 शिक्षक बच्चों को शैक्षिक ज्ञान दे रहे है। दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग लगातार विद्यालयों के कायाकल्प,शैक्षिक गुणवत्ता,शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दे रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram