BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा,शारदीय नवरात्र सहित आगामी त्योहारों की तैयारियां अभी से शुरु कर दिया जाय

शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा,शारदीय नवरात्र सहित आगामी त्योहारों की तैयारियां अभी से शुरु कर दिया जाय

जौनपुर। 12-09-25 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दुर्गा पूजा, शारदीय नवरात्रि सहित आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाए। अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने, एक्सईएन जल निगम शहरी को सीवर के सभी ढक्कन बंद करने के निर्देश दिए गये। अधीक्षण अभियंता विद्युत को सख्त निर्देश दिए गए कि जर्जर तार और खंभे बदल दिए जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया गया कि कहीं भी जल जमाव न हो, इसका समुचित प्रबंधन किया जाए, तथा प्रमुख मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था भी होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रतिमा विसर्जन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
➡️सिपाह से शाही किला, पॉलीटेक्निक चैराहे से रूहट्टा सहित समस्त प्रमुख मार्गों पर सड़क मरम्मत कराने, सड़कों की पैचिंग के निर्देश दिए गये। पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा गया कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की दशा में जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा सड़क, विद्युत, कूड़ा उठान, सुरक्षा आदि संबंधित समस्याएं रखी गई जिस पर संबंधित अधिकारियों को इसके निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां कहीं भी पंडाल लगाए जाएं, वहां फ्लेक्स पर आयोजक के नाम मोबाइल नंबर अवश्य प्रदर्शित होने चाहिए। पंडालो में प्रवेश और निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। निर्देश दिए गये की सड़क अवरोध कर तथा हाई टेंशन तार के नीचे पंडाल न बनाएं जाएं। डीजे कम डेसीबल की आवाज पर बजाएं जाएं। जनपदवासियों से अपील की गयी कि सद्भाव के साथ परंपरागत तरीके से धूमधाम से आगामी त्योहारों को मनाएं।
➡️पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने चाहिए तथा वालेंटियर की ड्यूटी भी लगाई जाए और उनका आईडी भी अवश्य होना चाहिए। पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए, विद्युत से संबंधित सावधानियां भी बरती जाए। उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के संबंध में भी पुलिस विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है। थाने स्तर पर भी बैठक कर ली जाए।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino