जौनपुर।( 17 सितंबर 2025) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जिले मे भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुरुआत किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गाँधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक चलेगा।
आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने “राष्ट्रीय पोषण माह” अभियान के तहत शामिल हुये। उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया और डबल इंजन सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्मार्टफोन व टैबलेट और आयुष्मान कार्ड वितरित कर गोदभराई एवं अन्नप्राशन कराये। मेडिकल कॉलेज में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान पर माननीय प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी उद्बोधन सुने। तत्पश्चात ब्लड डोनेट के कार्यक्रम मे शामिल हुये। जहा पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्याशु सिंह के नेतृत्व मे युवा मोर्चा के साथियो ने ब्लड डोनेट किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि एके शर्मा ने कहा कि यह अभियान रक्त बैंकों में कमी को दूर करने के लिए चल रहा है ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी के कारण जान न गंवानी पड़े। देश में रोजाना लगभग 15,000 यूनिट और सालाना 1.2 करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है, जबकि उपलब्धता सिर्फ 90 से 95 लाख यूनिट तक ही रहती है। यानी करीब 20 से 25% रक्त की कमी बनी रहती है। भारत में लगभग 1.5 लाख थैलेसीमिया के मरीज हैं जिन्हें नियमित रक्त चढ़ाना पड़ता है। इसके अलावा कैंसर, डायलिसिस, हृदय रोग और सड़क दुर्घटनाओं के मरीजों को भी रक्त की भारी आवश्यकता पड़ती है।
उसके पश्चात “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत राजा साहब के पोखरा पर झाडू लगाकर सफाई की और परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान किया और सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
उन्होंने उपस्थित जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश का नेतृत्व संभालने के बाद से, देश के नागरिकों के जीवन के सभी क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे और विकास ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक ऊँचा स्थान दिलाया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारत निरंतर विकास करता रहेगा और 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। सरकार दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ देश की बेहतरी के लिए योजनाएँ बना रही है। उन्होंने पिछले ग्यारह वर्षों में निवेश, स्टार्टअप, बुनियादी ढाँचे, शिक्षा और रोजगार में वृद्धि जैसी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत अंतरिक्ष अभियानों में भी उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है प्रधानमंत्री के दृढ़ निर्णय और सक्षम रक्षा बलों के कारण ही देश की सीमाएँ सुरक्षित हैं ऑपरेशन सिंदूर इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।
मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया है। हमें राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता पर गर्व महसूस होता है। भारतीय के जीवन को बदलते हुए देखते हैं तो हमें खुशी होती है। हमारी सरकार हमारे राष्ट्र को सशक्त बना रही है और समृद्धि की नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रही है। आज मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई राजनीति की शुरुआत हुई है जिसने आम नागरिकों की भावना को समेट लिया है।
उक्त अवसर पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, धनंजय सिंह, आमोद सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।