BREAKING NEWS
Home / पूर्वांचल न्यूज़ / #जौनपुर में खुले में शौच कर रहे लोगो को DM ने पहनाया माला

#जौनपुर में खुले में शौच कर रहे लोगो को DM ने पहनाया माला

#जौनपुर में खुले में शौच कर रहे लोगो को DM ने पहनाया माला..जिलाधिकारी अरविन्द बलप्पा बंगारी ने नगर के सद्भावन पुल के पास पहुंचकर गोमती नदी के किनारे खुले में शौच कर रहे लोगो को माल्यापर्ण किया। साथ में लोगो को हिदायत दिया कि अब खुले में शौच न करे और अपने घर व आसपास के इलाके में साफ सफाई करने का आग्रह किया। घाटो पर पड़े कुड़े कचरे को खुद डीएम ने अपने हाथो से उठाकर कुड़ेदान में डाला।खुले में शौच मुक्त और स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत की तहकीकात करने के लिए आज सूबह डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समेत अन्य अधिकारियों के साथ सद्भावना पुल पहुंच गये। उन्होने गोमती तट के किनारो पर नजर डाला तो खुले में शौच मुक्त अभियान की कलई खुल गयी। दर्जनो लोग नदी के किनारे शौच कर रहे थे। डीएम ने शौच कर रहे लोगो को माला पहनाकर उन्हे अब खुले में शौच न करने का मसवीरा दिया। इसके बाद घाटो पर पड़े कुड़े कचरे की देखकर डीएम ने ई ओ नगर पालिका को फटकार लगाते हुए खुद अपने हाथो से कचरा उठाने लगे। साहब का हाथ लगते ही सभी अधिकारी कुड़ा उठाने लगे। इसके बाद डीएम का काफिला सब्जी मण्डी पहुंचकर जायजा लिया। यहां पर भी गंदगी का अम्बार देखकर बड़े साहब नाराज दिखे। उन्होने सभी दुकानदारो से साफ सफाई रखने का आदेश दिया ।

About satgurudarpan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*