BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / भक्ति राम और हनुमान की तरह करनी चाहिए, चित्रकूट के जितेंद्र बने बजरंगी, आभा देख लोग आनंद मे डूबे,मन्तोष पाण्डेय के भोजपुरी गीतों पर सभी ने बजायी ताली

भक्ति राम और हनुमान की तरह करनी चाहिए, चित्रकूट के जितेंद्र बने बजरंगी, आभा देख लोग आनंद मे डूबे,मन्तोष पाण्डेय के भोजपुरी गीतों पर सभी ने बजायी ताली

सुजानगंज-

क्षेत्र के विकैपुर गाँव निवासी अरविंद शुक्ल (पप्पू) के आवास पर जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर आयोजित जागरण कार्यक्रम मे विश्व प्रसिद्ध श्री सिंन्दूरी हनुमान जितेन्द्र बजरंगी जो चित्रकूट से चलकर जनपद जौनपुर के सुजानगंज विकेपुर के सर जमी पर पधार कर यहाँ के लोगो को एक संदेश दिया कि राम और हनुमान की तरह भक्ती करनी चाहिए । हनुमान की भूमिका निभा रहे जितेंद्र ने बताया कि पूरे भारत में कहीं भी हनुमान झांकी दिखाने के लिए हम जाते है मुख्य रूप से चित्रकूट के पावन पवित्रपर स्थायी रूप से रहते हैं। श्री हनुमान जी का रूप धारण कर पण्डाल में पहुँचते ही पंण्डाल मे उपस्थित हनुमान भक्तों ने श्रीराम और हनुमान के खूब जयकारे लगाने लगे जयकारो से पूरा पंण्डाल भक्ति मय हो गया । जितेन्द्र बजरंगी की हनुमान पसंद भजनों को सुन सभी श्रोता झूमते रहे। श्रीहनुमान के दर्शन कर सभी हनुमान भक्ति निहाल हो गये । श्री हनुमान जी, कई फलो के भोग लगाकर अपने भक्तों के बीच में खूब फल भी उछालते रहे ,श्री हनुमान जी के हाथो फल पाकर सभी हनुमान भक्त धन्य हो रहे थे। भजन गीत के दौरान हनुमान भक्तों के साथ झूमते हुये सभी को अपना आशीर्वाद देकर धन्य कर दिया । वही जागरण मे पहुँचे प्रसिद्ध भोजपूरी गायक मंन्तोष पाण्डेय के भोजपुरी भक्ति गीतों पर सभी ताली बजाने पर मजबूर होते रहे। बम-बम बोल रहा है की काशी के गीत पर पंण्डाल मे बैठे सभी भक्ति झूमने लगे। भजन गीत के साथ साथ विशाल भण्डारे के आयोजन मे भारी संख्या में लोग प्रसाद भी ग्रहण किये । इस अवसर पर अजय कुमार द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, विजय कुमार द्विवेदी, विनय कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे ।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino